पटना/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। बदलते समय के साथ शिक्षा व्यवस्था में नवाचार, तकनीक और शिक्षक सहयोग की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है। ऐसे समय में Teachers Of Bihar – The Change Makers मंच देश की शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन की एक सशक्त मिसाल बनकर उभरा है। बिहार से शुरू हुई यह पहल आज देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (PLC) के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है।
शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के लिए सशक्त मंच
Teachers Of Bihar मंच का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आपस में जोड़कर Collaborative Learning को बढ़ावा देना है। इस मंच पर शिक्षक अपने अनुभव, नवाचार, टीएलएम, गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियाँ और कक्षा में किए गए सफल प्रयोग साझा करते हैं। इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव कक्षा शिक्षण और छात्र अधिगम पर देखा जा रहा है।
एनसीईआरटी की सराहना, मिली राष्ट्रीय पहचान
Teachers Of Bihar द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा सराहा जाना इस बात का प्रमाण है कि यह मंच अब राज्य स्तर से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा सुधार की दिशा में प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है।
ई-पत्रिकाओं के माध्यम से ज्ञान का विस्तार
मंच द्वारा शिक्षकों और छात्रों के लिए नियमित रूप से कई शैक्षिक ई-पत्रिकाएं प्रकाशित की जाती हैं।
दैनिक ज्ञानकोश: समसामयिक एवं सामान्य ज्ञान
प्रज्ञानिका: शैक्षिक नवाचार, शोध एवं शिक्षण रणनीतियाँ
बालमंच एवं बालमन: बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच
पद्यपंकज एवं गद्यगुंजन: साहित्यिक एवं शैक्षिक सामग्री
इन ई-पत्रिकाओं ने डिजिटल माध्यम से शिक्षा को अधिक सुलभ, रोचक और प्रभावी बनाया है।
मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट दृष्टि
Teachers Of Bihar के फाउंडर शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन के नेतृत्व में मंच निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उनका मानना है कि शिक्षक सशक्त होंगे, तभी छात्र और समाज सशक्त होगा।
शिक्षा सुधार का आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार के अनुसार, Teachers Of Bihar आज केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि शिक्षा सुधार का सशक्त आंदोलन बन चुका है। हजारों शिक्षक इससे जुड़कर सरकारी विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
प्रशिक्षण, वेबिनार और नवाचार
इवेंट लीडर केशव कुमार के अनुसार मंच द्वारा समय-समय पर वेबिनार, ऑनलाइन शिक्षक संवाद, कार्यशालाएं और नवाचार प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं, जिससे शिक्षकों को डिजिटल टूल्स और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण पद्धतियों की जानकारी मिलती है।
भविष्य की दिशा
Teachers Of Bihar – The Change Makers का लक्ष्य आने वाले समय में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ते हुए शिक्षा को समावेशी, गुणवत्तापूर्ण और बाल-केंद्रित बनाना है। यह मंच साबित कर रहा है कि संगठित शिक्षक ही शिक्षा परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति हैं।
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…
सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…