देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज द्वारा “देवरहा बाबा स्मृति व्याख्यान माला” के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं एकल व्याख्यान ‘अधिकार एवं कर्तव्य,: संविधान के परिपेक्ष्य में,का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं एकल व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ राजेश प्रताप शाही पूर्व प्रोफेसर एवं विधि वेत्ता, संत विनोवा पीजी कॉलेज,देवरिया द्वारा मां सरस्वती, महान शिक्षाविद एवं दर्शन शास्त्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, महर्षि देवरहा बाबा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के हित में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय पंचानन राय के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। सरस्वती वंदना गरिमा गुप्ता ने प्रस्तुत किया। श्रेया शर्मा एवं सृष्टि राय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता डॉक्टर राजेश प्रताप शाही ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि अंतर- विषयक दृष्टिकोण का अनुशरण कर ही हम विषय की प्रमाणिकता को प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर शाही ने संवैधानिक विकास से लेकर संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हमारे अधिकार ही हमारे कर्तव्य हैं, और हमारे कर्तव्य ही हमारे अधिकार हैं।उन्होंने कहा, कि हम संविधान में निहित मूल कर्तव्यों का अक्षरशः पालन कर ही एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं, और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अजय मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज ने मुख्य वक्ता को बैज लगाकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा राजेश प्रताप शाही एवं डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने शिक्षकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं परिचय देते हुए कहा, कि प्रोफेसर शाही जैसे व्यक्तित्व के धनी लोग जब शिक्षा एवं जागरूकता उत्पन्न करने वाले कार्यक्रमों में प्रभावी भूमिका का निर्वाह करेंगे, तो छात्र-छात्राओं को राजनीतिक व्यवस्था और संवैधानिक प्रावधानों के विषय में जानकारी प्राप्त होगी। विषय प्रस्तावना अनिल कुमार मिश्र प्रवक्ता गणित ने रखा।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश मिश्र, प्रवक्ता नागरिक शास्त्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार चौहान,प्रवक्ता गणित ने किया। उक्त अवसर पर श्री बी डी पांडेय, डॉ अरविंद कुमार शुक्ल, डॉ शिवधारी प्रसाद, अखिलेश कुमार पांडेय संजयानन्द पाण्डेय,अजय कुमार पांडेय, रमाशंकर चौरसिया, संजीव कुमार पाठक, देवव्रत श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, श्री गुलाब चौरसिया, आदित्य तिवारी आदि उपस्थित रहे
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत जाफरपुर में दुर्गा माता मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ वैदिक…