शिक्षक दिवस : इतिहास और महत्व

शिक्षक दिवस विशेष(राष्ट्र की परम्परा)

भारतीय संस्कृति के प्रकांड विद्वान सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का इस दिन जन्म हुआ था, जो हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति थे। वे स्वयं महान शिक्षक थे। उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था। ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो उनके लिये यह सम्मान की बात होगी।1954 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न से सम्मानित किया गया था ।

हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है। बिना गुरु के ज्ञान पाना असंभव है। शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।

इस दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और तरह-तरह की एक्टिविटीज का आयोजन होता है। बच्चे और शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। स्कूल और कॉलेज सहित अलग-अलग संस्थानों में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

हमारे यहाँ प्राचीन काल से ही गुरूओं का बच्चों के जीवन को संवारने में बड़ा योगदान रहा है। गुरुओं से मिले ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं। इसीलिए शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है। इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने का उत्सव और अवसर है। शिक्षक जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना भी सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस पर लिखी मेरी एक कविता यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ :-

आदर्श शिक्षक व आदर्श शिक्षा

ऋषि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र,
वेद व्यास व आदर्श गुरू संदीपन,
श्रीराम व श्रीकृष्ण के थे शिक्षा मित्र,
जिनकी शिक्षा से वे बने सद्चरित्र।

यद्यपि वे ऋषि मुनि गुरूवों के गुरु थे,
क्योंकि श्रीराम व श्रीकृष्ण के गुरु थे,
श्रीराम व कृष्ण आजीवन ऐसे गुरु थे,
जो स्वयं श्री हरि विष्णु के अवतार थे।

श्रीराम सभी भ्राताओं, प्रजा ज़नो,
माता सीता, पवन पुत्र श्री हनुमान,
महाबली बाली, सुग्रीव, विभीषण,
सभी के शिक्षक व मित्र थे महान।

श्रीकृष्ण की शिक्षा पार्थ के साथ ही
जगत को साक्षात् श्रीमदभगवद्गीता है,
गीता के उपदेशों से हर प्राणिमात्र
सदियों से आजीवन आया जीता है।

आदित्य सत्य यह है इस संसार में,
जो जीवित है वो हर प्राणी शिक्षक है,
जीवित ही क्यों, जो जीवित नहीं है,
वह भी तो कोई न कोई शिक्षा देता है।

‘शिक्षक हौं सिगरे जग को’ यह
सुदामा ने अपनी पत्नी से कहा था,
उनकी पत्नी ने भी उन्हें श्रीकृष्ण से
मदद लेने के लिये शिक्षा दिया था।

माता, पिता, अग्रज और अग्रजा,
इत्यादि सभी तो शिक्षक होते हैं,
इस दुनिया के सभी व्यक्ति किसी
न किसी को कुछ तो शिक्षा देते हैं।

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षण
प्रतिभा को सारा विश्व नमन करता है,
हर भारतीय शिक्षक दिवस पर आज,
आदित्य उन्हें शत शत नमन करता है।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

rkpnews@desk

Recent Posts

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

6 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

6 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

7 hours ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

8 hours ago

नकली दवाओं के सिंडिकेट पर कसेगा शिकंजा

आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…

8 hours ago

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के वृहद पुनरीक्षण की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…

8 hours ago