शिक्षक दिवस : इतिहास और महत्व

शिक्षक दिवस विशेष(राष्ट्र की परम्परा)

भारतीय संस्कृति के प्रकांड विद्वान सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का इस दिन जन्म हुआ था, जो हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति थे। वे स्वयं महान शिक्षक थे। उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था। ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो उनके लिये यह सम्मान की बात होगी।1954 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न से सम्मानित किया गया था ।

हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है। बिना गुरु के ज्ञान पाना असंभव है। शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।

इस दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और तरह-तरह की एक्टिविटीज का आयोजन होता है। बच्चे और शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। स्कूल और कॉलेज सहित अलग-अलग संस्थानों में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

हमारे यहाँ प्राचीन काल से ही गुरूओं का बच्चों के जीवन को संवारने में बड़ा योगदान रहा है। गुरुओं से मिले ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं। इसीलिए शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है। इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने का उत्सव और अवसर है। शिक्षक जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना भी सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस पर लिखी मेरी एक कविता यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ :-

आदर्श शिक्षक व आदर्श शिक्षा

ऋषि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र,
वेद व्यास व आदर्श गुरू संदीपन,
श्रीराम व श्रीकृष्ण के थे शिक्षा मित्र,
जिनकी शिक्षा से वे बने सद्चरित्र।

यद्यपि वे ऋषि मुनि गुरूवों के गुरु थे,
क्योंकि श्रीराम व श्रीकृष्ण के गुरु थे,
श्रीराम व कृष्ण आजीवन ऐसे गुरु थे,
जो स्वयं श्री हरि विष्णु के अवतार थे।

श्रीराम सभी भ्राताओं, प्रजा ज़नो,
माता सीता, पवन पुत्र श्री हनुमान,
महाबली बाली, सुग्रीव, विभीषण,
सभी के शिक्षक व मित्र थे महान।

श्रीकृष्ण की शिक्षा पार्थ के साथ ही
जगत को साक्षात् श्रीमदभगवद्गीता है,
गीता के उपदेशों से हर प्राणिमात्र
सदियों से आजीवन आया जीता है।

आदित्य सत्य यह है इस संसार में,
जो जीवित है वो हर प्राणी शिक्षक है,
जीवित ही क्यों, जो जीवित नहीं है,
वह भी तो कोई न कोई शिक्षा देता है।

‘शिक्षक हौं सिगरे जग को’ यह
सुदामा ने अपनी पत्नी से कहा था,
उनकी पत्नी ने भी उन्हें श्रीकृष्ण से
मदद लेने के लिये शिक्षा दिया था।

माता, पिता, अग्रज और अग्रजा,
इत्यादि सभी तो शिक्षक होते हैं,
इस दुनिया के सभी व्यक्ति किसी
न किसी को कुछ तो शिक्षा देते हैं।

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षण
प्रतिभा को सारा विश्व नमन करता है,
हर भारतीय शिक्षक दिवस पर आज,
आदित्य उन्हें शत शत नमन करता है।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

rkpnews@desk

Recent Posts

भटनी से चले गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी: रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सौंपा गया मांग–पत्र

भटनी/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और…

13 minutes ago

सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया…

18 minutes ago

हाईकोर्ट का सख्त संदेश: ‘सर तन से जुदा’ नारा भारत के संविधान के खिलाफ

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए साफ कर…

1 hour ago

पाक पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार, पत्नी बुशरा बीबी संग लंबी कैद

कराची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान…

1 hour ago

होम्योपैथिक दृष्टिकोण से सर्दी-खांसी व शीतकालीन बीमारियों से बचाव के प्रभावी उपाय–डॉ. श्याम मोहन श्रीवास्तव

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं इस…

2 hours ago

आगरा से अलीगढ़ तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: एक घंटे में पूरा होगा सफर, इन इलाकों से गुजरेगा हाईवे; जमीनों के दाम बढ़ने तय

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आगरा से अलीगढ़ तक हाथरस के रास्ते प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे…

3 hours ago