ऑपरेशन महादेव में सफलता, पहलगाम हमले के दोषियों का खात्मा – अमित शाह ने सुरक्षाकर्मियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सुरक्षाबलों को उनकी वीरता और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। शाह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले के तीनों दोषियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमारे वीर जवानों के साहस और समर्पण को सलाम करता है।

गृह मंत्री ने सामाजिक मंच X पर लिखा – “हमें अपने वीर सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों का खात्मा किया।”

22 अप्रैल का खूनी हमला

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें निर्दोष 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने लोगों से उनके धर्म की पहचान पूछकर गोलियों से भून दिया था। इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

तीनों आतंकी मारे गए

इसके बाद 28 जुलाई को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन महादेव चलाया। आठ घंटे तक चले इस अभियान में पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। 29 जुलाई को गृह मंत्री ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल सभी दोषियों का अंत कर दिया गया है।

संसद में शाह का बयान

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अमित शाह ने कहा – “एक संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के तीनों दोषियों को मार गिराया। यह हमला अत्यंत बर्बर था, जिसमें निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया। मैं इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करता हूँ और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”

वीर जवानों को श्रद्धांजलि

गृह मंत्री ने ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की वीरता की सराहना की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को पूरी ताकत से जारी रखेगी और निर्दोषों के खिलाफ हथियार उठाने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।

Editor CP pandey

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

43 minutes ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

1 hour ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

2 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

2 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

2 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

2 hours ago