बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)04 दिसम्बर..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सूचना के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के बाहर पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने पर प्रशाशन को चेतवानी दी परिषद कार्यकर्ता ने ए के साहनी मुर्दाबाद,बाहरी दवाओं को लिखना बन्द करो व गरीबों का शोषण बन्द करो जैसे नारेबाजी करते हुए अस्तपताल चौराहे से मेडिकल कॉलेज गेट पर जुलूस निकाल कर चक्का जाम किया
जिला संयोजक आदर्श शुक्ल ने कहा प्राचार्य को 6 अगस्त जो ज्ञापन दिया गए था लेकिन कई चरणों की वार्ता के बाद भी कोई कठोर कार्यवाही नही की गई इसके उपरांत बहराइच जिलाधिकारी को भी एक नवंबर को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन दुर्भाय की बात यह है कि जिलाधिकारी महोदय ने कोई जरूरत नहीं समझी ज्ञापन पर कठोर कार्यवाही करने की जिससे गरीबों का लाभ मिल सके जिलाधिकारी द्वारा कठोर कार्रवाई ना करने की वजह से इन सब के हौसले बुलंद है जिला संयोजक ने कहा प्राचार्य अपनी मनमौजी करके सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने में नाकाम है जिससे डॉक्टर भी वेअंदाज होकर दूरदराज से आने वाले गरीब मजदूर किसान आर्थिक शोषण लगातार कर रहे हैं एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की मशीन होने के बावजूद भी वहां के डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक को पर करवाने भेजते हैं जिससे उनको मोटी रकम मिलती है ऐसे ही डॉक्टर सामने बने अनेक दवा दुकानदारों के पास सांठगांठ कर पर्चा लिख कर भेजते हैं जो दवाइयां हॉस्पिटल में निशुल्क होनी चाहिए उन्हीं दवाइयों को लिखकर मोटी रकम मेडिकल स्टोर संचालकों से उठाते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा हॉस्पिटल में लगातार गरीबों का शोषण होता रहता है ओपीडी शुरू होते ही यहां पर दलाल सक्रिय हो जाते हैं आयुष्मान कार्ड के नाम पर 10000 से ₹14000 तक लेकर तत्काल बना देते हैं जिसकी विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में शिकायत की थी लेकिन कॉलेज प्रशासन आंख मूंद कर बैठा पड़ा है
और छात्रों ने कहा अगर जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं होती है तो जिले भर में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर विभाग संयोजक विवेक प्रताप सिंह अमित गोंड प्रज्वल मिश्रा मयंक अग्रवाल अंकित मिश्रा अविनाश शुक्ला अक्षय सिंह निहाल शुक्ला दीपक मिश्रा शैलेश ब्रजेश कश्यप शुभम कुंज शिवम अंशुल देवाशीष पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवादाता बहराइच…
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…