गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का रिजल्ट मंगलवार देर शाम को जारी होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोमेंटम छात्र संघ के 12 छात्र 99 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त किए।
जेईई मेन्स परीक्षा में आर्यन सिंह ने 99.96 परसेंटाइल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। इसके अलावा अमान अली 99.93, सृजन कुमार 99.85, अवी भारद्वाज 99.82, अस्तित्व सिंह 99.54, ध्रुव बरई 99.35, लकी सिंह 99.11, अमीमय पांडेय 98.96, आदित्य विक्रम सिंह 98.80, आर्यन सिंह 98.59, शिवम अग्रहरी 98.49, प्रशांत उपाध्याय 98.37, प्रज्ञा वर्मा 97.81, आदर्श राज गुप्ता 97.39, शिवेंद्र तिवारी 97.23, अक्षत गुप्ता 96.97, आयुष गुप्ता 96.68, श्याम नारायण गुप्ता 96.55, प्रियांशु गुप्ता 96.55, आयुष शुक्ला 96.24, पार्थ पांडेय 96 परसेंटाइल स्कोर कर संस्था व क्षेत्र का मान बढ़ाया। इसके अलावा अन्य दर्जन भर छात्र भी 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर अर्जित करने में सफल रहे।
आर्यन सिंह ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में शिक्षक व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से रैंक हासिल करने में काफी आसानी हुई है।
सृजन कुमार, अमान अली, अवी भारद्वाज, अस्तित्व सिंह, ध्रुव ने बताया कि बुकलेट, नोट्स व मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली है।
लकी सिंह, अमीमय पांडेय, आदित्य विक्रम सिंह, आर्यन सिंह ने बताया कि कक्षा में लगातार शिक्षकों द्वारा डाउट्स को क्लियर कराया जा रहा था जिससे काफी हेल्प मिली है।
शिवम अग्रहरि, प्रशांत उपाध्याय, प्रज्ञा वर्मा, आदर्श राज गुप्ता शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली। शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर सभी तरह की मदद की है।
छात्रों की सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई. संजीव कुमार ने बधाई दी।
सफल छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे रैंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है।
दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…
समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…
RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…
कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस…