एक दूसरे को खिलाई मिठाई और दी बधाई
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शुक्रवार को जैसे ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद , दिल्ली ने क्लास 10 और क्लास 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया, वैसे ही अपने परिणाम देखने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।
सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के 12वीं कक्षा से बॉयोलाजी वर्ग की अंजली यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, इसी कड़ी मे प्रशांत यादव ने बॉयोलाजी वर्ग से 92 प्रतिशत, शरद यादव ने बॉयोलाजी वर्ग से 91.6 प्रतिशत, सन्नी गुप्ता़ ने गणित वर्ग से 90.4 प्रतिशत, शुभम यादव ने बॉयोलाजी वर्ग से 89.8 प्रतिशत, अंक प्राप्त किया। साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से अल्पना यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये इसके अतिरिक्त आयुष रंजन तथा सौरभ यादव ने संयुक्त रूप से 92.8 प्रतिशत, श्रेया वर्मा ने 92.2 प्रतिशत, आदित्य कुमार राय ने 90.6 प्रतिशत , प्रकृति यादव ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। ज्ञात हो कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल सम्पूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षको एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है, विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
More Stories
अंशु का प्रवक्ता पद पर चयन होने से खुशी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन भावुक सैंड आर्टिस्ट ने पीपल के पत्तों में आकृति उकेर किया अलविदा
वीर बालक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन