बिना मान्यता के संचालित 36 विद्यालयों के प्रति प्रशासन का कड़ा रूख

बीईओ ने लिखा एसडीएम को पत्र

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l बीएसए डा. रामजियावन मौर्य के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी, दुदही अजय कुमार तिवारी ने विकास खंड में संचालित विद्यालयों को नोटिस जारी किया था। निर्धारित दिनों में स्पष्टीकरण न देने पर नोटिस चस्पा किया गया, फिर भी जवाब न मिलने पर प्रशासन से अमान्य विद्यालयों के प्रति कड़ी कार्रवाई के लिए, एसडीएम को पत्र लिखा गया है।
बताते चलें कि गत दिनों तुर्कपट्टी स्थित एक अमान्य विद्यालय के छात्रों के जेट्रोफा फल खाकर, बीमार पड़ने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। तमकुही विकास खंड में कार्रवाई चल रही है। इस क्रम में दुदही विकास खंड में भी अमान्य विद्यालयों की सूची तैयार कर एसडीएम को भेजी जा रही है।

बीईओ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि विकास क्षेत्र में मां वीणा वादिनी हायर सेकेण्ड्री स्कूल दुदही, एमएजी पब्लिक स्कूल विशुनपुर बरियापट्टी, श्रीशिव पूजन माडल एकेडमी पडरौन मडुरही, नोबेल एकेडमी दुदही सुराजी बाजार, भारत मिशन स्कूल पडरौन मडुरही, द स्कालर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रेलवे स्टेशन रोड दुदही, एपेक्स पब्लिक स्कूल धोबी घटवा दशहवां, लोटस पब्लिक स्कूल पडरौन मडुरही, एसएमडी शिक्षण संस्थान दुदही, आरसी सिंह सिसोदिया डिफेंस एकेडमी दुदही, एमजीटीएन पब्लिक स्कूल गौरी श्रीराम, ज्ञानोदय शिक्षा निकेतन दुदही, अहले सुन्नत फैजाने रजा अहिरौली दुदही, गौतम बुद्ध इंटर कालेज दुबौली बाजार, एसएमडी पब्लिक स्कूल ओझवलिया, लालबाबू शिक्षण संस्थान बैकुण्ठपुर, फ्यूचर विन्डोज एकेडमी बैकुन्ठपुर, महमूद विद्यालय बैकुंठपुर, मदरसा अलीजा इस्लामिया बैकुण्ठपुर अहिरौली, राजेन्द्र प्रसाद इका अमवा खास, एमकेजीएन स्कूल जंगल विशुनपुरा गोसाईपट्टी, विलेज मिशन स्कूल जंगल विशुनपुरा गोसाई पट्टी कक्षा 10 तक (1-5 तक मान्यता), एसआरडी शिक्षा निकेतन जंगल लाला छपरा सोहनपुर, जेएसएन पब्लिक स्कूल रामपुर बतरौली धुरखड़वा, डीएन स्मार्ट डिजिटल स्कूल चाफ, श्रीपरमानन्द इंटरमीडिएट कालेज जंगल लाला छपरा, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल दुबौली, विशुन दयाल इण्टर कॉलेज दुबौली, एसएनएस हायर सेकेण्ड्री स्कूल मठिया भोकरिया, सरस्वती ज्ञान मन्दिर पर्वत छपरा धर्मपुर पर्वत, समर इंटर कालेज पिपरही नन्दपुर दशहवां, एमएसडी पब्लिक स्कूल जंगल विशुनपुरा, गोस्वामी दीनबन्धु शिक्षण संस्थान तिलक पट्टी, एलएन कान्वेन्ट स्कूल कोकिल पट्टी, माडर्न कांवेंट पब्लिक स्कूल जंगल विशुनुपरा कक्षा 10तक(1-5 तक मान्यता) व आरएस पब्लिक स्कूल दुबौली बाजार आदि, विद्यालय बिना मान्यता के अनिवार्य एवं निःशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लघंन कर संचालित किए जा रहे हैं। इनके संचालकों को मान्यता लिए जाने के लिए कहा गया है। मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को आसान प्रक्रिया से मान्यता दिलाने का भरोसा भी दिलाया गया। लेकिन संचालक मनमानी कर रहे हैं। एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

2 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

2 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

3 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

3 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

3 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

3 hours ago