July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

तिलहर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने लोक निर्माण मंत्री को ज्ञापन सौप कर गौवंश बचाने की गुहार लगाने के साथ ही अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप।
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को, हाईवे शिलान्यास के दौरान ज्ञापन देकर गौवंश की सुरक्षा और संरक्षण करने की गुहार लगाते हुए,मार्मिक अंदाज में कहा कि यदि गौवंश को नहीं बचाया गया तो सनातन धर्म भी खतरे में पड़ जाएगा, क्योंकि गाय सनातन धर्म की धुरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आए दिन गौवंश कटीले तार,लाठी-डंडे और भालो की चोटों से असमय काल के गाल में समाते जा रहे है।तो वही आए दिन दुर्घटनाओं में जहां गौवंश की मौत होती है तो, वही जनहानि भी होती है।साथ ही उन्होंने प्रदेश की गौशालाओं के संचालन में अधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया।उन्होंने दो टूक लहजे में कहा की प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौवंश के हित में जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में अनूप शंखधार, सीटू मिश्रा, अनूप मिश्रा, शैलेंद्र मोहन मिश्रा, अभिषेक शर्मा सहित सैंकड़ों समर्थक शामिल रहे।