मालाड (पश्चिम) में रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा 31 दिसम्बर तक

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
प्रकांड मानस मर्मज्ञ पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के मुखारबिंद से भगवान श्रीराम की जीवन गाथा (श्री रामकथा) की अमृत वर्षा 23 दिसम्बर से 31 दिसंबर, 2023 तक मुंबई के मालाड, (पूर्व) स्थित महर्षि बुवा सालवी मैदान, कुरार व्हिलेज में हो रही है। मुंबई मनपा सदन के पूर्व पार्षद और भाजपा पक्ष नेता विनोद मिश्रा की प्रेरणा से यह आयोजन नव ऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार की ओर से प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक हो रहा है श्रद्धालुओं के लिए पांडाल में बैठने की व्यवस्था तथा पीने के लिए पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्यका दर्शन कथा का लाभ लेने के लिए ,महाराष्ट्र की बड़ी बड़ी हस्तियां भी उपस्थित हो रही है। कहा जाता है कि भगवान राम का साक्षात दर्शन करने वाले और हनुमान जी की अदभुत कृपा से परिपूर्ण रामभद्राचार्य महाराज बाल काल से नेत्रहीन है लेकिन उनके पास ज्ञान की दिव्य दृष्टि है जिसकी बदौलत उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की गवाही का साक्ष्य सुप्रीम कोर्ट में ४०० सबूतों के साथ बयान देकर रामलला के पक्ष को साबित किया था, जिसकी वजह से 22 जनवरी को भव्य रामलला का मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है । अब 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 के मध्य शुभ मुहूर्त में भगवान रामलला गर्भ गृह में विराजमान होंगे।कहा जाता है कि तुलसीपीठ की गद्दी पर आने के बाद गुरुजी ने खुद बताया कि उन्होने ने अब तक अपने स्वरचित 50,000 श्लोकों का निर्माण, 250 धर्म की पुस्तके ,दस हजार पंक्तियों वाला ग्रंथ भी लिखकर पूरे विश्व को समर्पित करके अचंभा कर दिए है। ऐसे में तुलसीदासतुल्य महापुरुष कलयुग में अवतरित हुए है अगर वह मुम्बई जैसे क्षेत्र में आये है तो स्वाभाविक है ,कि रामभक्त उनका दर्शन करने हजारो की संख्या में जरूर पहुचेंगे। उक्त मौके पर पूज्य महाराज के दर्शन कथा श्रवण करने पहुंचे रामलीला समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता विक्रोली से चंद्रशेखर शुक्ला ,बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के मुम्बई अध्यक्ष रामविलास पाठक, वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल , भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी , पत्रकार दैनिक भास्कर आदेश मिश्रा सहित कई हस्तियों ने आचार्य गुरुदेव का दर्शन का लाभ प्राप्त किया। आयोजक भाजपा पक्ष नेता व नगरसेवक विनोद मिश्रा ने मुम्बई के लोगो को श्रीरामकथा के लिए पूज्य गुरुदेव को लाने से लोगो मे बड़ा उत्साह बना हुआ है।

rkpnews@desk

Share
Published by
rkpnews@desk

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

22 minutes ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

1 hour ago

नकली दवाओं के सिंडिकेट पर कसेगा शिकंजा

आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…

1 hour ago

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के वृहद पुनरीक्षण की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…

2 hours ago

उर्वरक विक्रेताओं पर गिरी गाज, लाइसेंस निलंबित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…

2 hours ago

मजिस्ट्रेट के साथ स्वास्थ्य विभाग का प्राइवेट अस्पतालों पर छापा

रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील म‌ऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…

2 hours ago