आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु दवा का छिड़काव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु दवा का छिड़काव

  • स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त पहल
  • बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बरसात के मौसम में बढ़ते मच्छरों और मलेरिया, डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों के खतरे को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर ने विशेष अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में मच्छर रोधी दवा का व्यापक छिड़काव शुरू कर दिया है। नगर पंचायत की टीम ने शनिवार को मुख्य बाजार, मोहल्लों और गलियों में फॉगिंग मशीन व स्प्रे पंप के जरिए दवा का छिड़काव किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने बताया कि बरसात में पानी जमा होने से मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में नगर पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में पानी जमा न होने दें और अपने आस-पास साफ-सफाई रखें।

जागरूकता अभियान भी शुरू
नगर पंचायत की ओर से दवा छिड़काव के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है। मोहल्लों में कर्मचारियों ने पम्पलेट बांटकर लोगों को मच्छररोधी उपायों की जानकारी दी। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य टीम की निगरानी
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मच्छरों की संख्या और बीमारी के संभावित मरीजों की निगरानी कर रही है। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हर मोहल्ले में फॉगिंग व छिड़काव सुनिश्चित किया जाएगा।