देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से देवरिया यातायात पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने अपनी टीम के साथ किया।
यातायात पुलिस द्वारा गोरखपुर रोड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड और बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई। इस दौरान सड़क पर अनियमित रूप से वाहन खड़ा कर सवारी भरने वाले अनुबंधित बस, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती की गई। साथ ही बिना हेलमेट, दोषपूर्ण या अपठनीय नंबर प्लेट, तथा तीन सवारी लेकर चलने वाले दोपहिया वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान कुल 136 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर एक वाहन को सीज किया गया। यातायात पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया और भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
यातायात विभाग का कहना है कि इस प्रकार के नियमित अभियानों से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनपद में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें, निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठाएं और वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखें, ताकि सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)खेजूरी क्षेत्र के करम्मर स्थित श्री भगवती बाल भारती विद्या निकेतन विद्यालय परिसर…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।ग्रामीण भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को…
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम…
“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…
पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…