Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर सपा ने सौपा...

पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर सपा ने सौपा ज्ञापन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के स्मारक स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी के नेतृत्व में, सैकड़ो सपा के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाधिकारी देवरिया को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि शहिद रामचंद्र विद्यार्थी 13 साल की उम्र में सन 1942 को जन क्रांति की तरफ से सबसे पहले देवरिया कलेक्ट्रेट पर यूनियन जैक को उतार कर फेंक दिया व तिरंगा झंडा फराई, इस दुस्साहस को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने सीधे गोली मारने का आदेश दे दिया, इतने में गोली चली और वह शहीद रामचंद्र विद्यार्थी भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत का सम्मान करते हुए सरकार द्वारा स्मारक के साथ साथ संग्रहालय का निर्माण कराया गया है, जो जनपद मुख्यालय पर इतिहास बनकर समाज को प्रेरणा प्रदान कर रहा है। किंतु पर्यटन विभाग द्वारा इतिहास को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में सपा जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि इस परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा अतिक्रमण कर जिला पर्यटन कार्यालय बनाया जा रहा है जो शहिद रामचंद्र विद्यार्थी के शहादत को ठेस पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इस को रोकना परम आवश्यक है। इस अतिक्रमण को लेकर सैकड़ों सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा नेता मुरली मनोहर जायसवाल ने शासन प्रशासन से मांग किया कि अतिक्रमण को रोका जाए अन्यथा पार्टी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी, जिसका सारा उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस दौरान विजय प्रताप यादव, विनोद चौधरी, विजय कुमार प्रजापति, अशोक मद्धेशिया, बेचू लाल चौधरी, पारसनाथ यादव एवं जोगेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सपा नेताओं के मांगो को लेकर जिलाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शाहिद रामचंद्र विद्यार्थी के संग्रहालय को सुरक्षित रखा जाएगा, और अपने स्तर से शासन को पत्र द्वारा अवगत करा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments