July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा समर्थित चेयरमैन प्रत्याशी जगत सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के सपा समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगत जयसवाल को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।ज्ञात हो कि निकाय चुनाव में दिन-रात निरंतर प्रचार कार्य में लगे सपा समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी जगत जयसवाल, पूर्व चेयरमैन की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गई। उन्हें कमजोरी व सीने में दर्द की शिकायत पर खलीलाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल हालत में सुधार है। इलाज जारी है।अध्यक्ष प्रत्याशी जगत जायसवाल की बिगड़ी तबीयत की खबर पर शहरवासियों ने अस्पताल की ओर रुख कर लिया है।