July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाज को संगठित होने की जरूरत-सकलदीप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)अखिल भारतीय राजभर संगठन की बैठक महादहा चंद्रशेखर अनुसूचित प्रा0पाठशाला पर हुआ ।बैठक के मुख्य अतिथि सकलदीप राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राजभर संगठन व राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने राजभर समाज के संगठन व शिक्षा पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए बाल विवाह एवं समाज में व्याप्त कुरूतियो को समाप्त करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने प्रदेश में राजभर संगठन को विधान सभावर बैठक कर संगठित करने पर बल देते हुए कहा कि संगठन समाज का रीढ़ होता है ।संगठन के माध्यम से हम अपनी आवाज को प्रदेश व देश की पंचायत में पहुंचा सकते है।

अखिल भारतीय राजभर संगठन के जिलाध्यक्ष बने राकेश

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सकलदीप राजभर की संतुति पर देवरिया जिले के जिलाध्यक्ष राकेश राजभर को बनाया गया।संगठन के पदाधिकारियों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया। बैठक को बरियारपुर चेयरमैन प्रतिनिधी राजेश राजभर , रामाश्रय राजभर, डीसीएफ चेयरमैन देवरिया शिवकुमार राजभर, कटेश्वर राजभर एडवोकेट, रामजन्म राजभर ने भी सम्बोधित किया। संचालन राकेश राजभर ने किया।उक्त कार्यक्रम में ध्रुपलाल राजभर, रामाकांत राजभर के अलावा विधान सभा सलेमपुर के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।