महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर के अम्बेडकर व बाल्मीकि नगर मुहल्ले के रास्ते खुलेआम हो रही खाद की तस्करी वही नौतनवां मंडी समिति से बाइक पर प्याज लाद कर नगर के विशुनपुरवा मुहल्ले के रास्ते खनुआ चौराहा होते हुए तहसील के सामने से होते हुए प्याज पहुंच रही सीमावर्ती हरदी डाली व खनुआ नौतनवा नगर के रास्ते दिन के उजाले में खुलेआम बाइक से हो रही तस्करी खाद तस्कर नौतनवां थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकानों से प्रति बाइक पर तीन से चार बोरी खाद बांधकर अपने काम को अंजाम देने में दिन-रात लगे हैं जबकि अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में इन दिनो खाद की तस्करी कुछ कम हो चुकी है। परन्तु नौतनवां नगर के रास्ते हो रही तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद तस्कर नगर में मौजूद नहर के रास्ते गांधी चौक तहसील के आगे और पीछे मौजूद सड़क के रास्ते बनैलिया माता मंदिर बाईपास होते हुए सभी खाद को सीमावर्ती गांव हरदी डाली खनुआ में बने गोदामों में डंप करते हैं। वही नौमेस लैन्ड पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के हटते ही सभी खाद व प्याज को लोग नेपाल भेजकर खूब मालामाल हो रहे हैं। नेपाल में 266/ रुपए की यूरिया 600 में धड़ल्ले से बिक रही।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन