आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज नगर आयुक्त के साथ शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यास इंटर कॉलेज, सेवला जाट; टैगोर पब्लिक स्कूल, सेवला सराय; तथा कांसीराम इंटर कॉलेज, कोटली बगीची पहुंचकर गणना पत्र वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
सेवला जाट स्थित व्यास इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 435 से 442 तक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने बीएलओ, सुपरवाइजर और नोडल अधिकारियों से गणना पत्रों के संकलन की स्थिति जानी। इस दौरान वे सघन आबादी वाले इलाकों में स्वयं डोर-टू-डोर पहुंचे और मतदाताओं से संवाद कर गणना पत्र तत्काल भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील की। स्थानीय मतदाताओं ने भी सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद वे टैगोर पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां बूथ संख्या 443 से 452 पर बड़ी संख्या में मतदाता गणना पत्र जमा कराने आए थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक मतदान क्षेत्र में घर-घर संपर्क सुनिश्चित करें, वितरित सभी गणना पत्रों का संकलन समय पर कराएं तथा उन्हें डिजिटाइजेशन सेंटर पर तुरंत डिजिटाइज कराएं।
जिलाधिकारी ने कांसीराम इंटर कॉलेज, कोटली बगीची, देवरी रोड सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के बूथों का भी निरीक्षण किया और जनता से अपील की कि वे अपना गणना पत्र शीघ्रता से जमा करें, ताकि आगामी मतदाता सूची ड्राफ्ट में उनका नाम सम्मिलित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करता है और इसमें आम जनता की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)रेल प्रशासन द्वारा काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम में आने वाले अतिथियों…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी…
आधा दर्जन लोग हुए गिरफ्तार मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश…
अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, लूट की 01 मोटरसाइकिल व रूपया…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने परतावल मंडी का औचक निरीक्षण कर धान क्रय…