
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम पांडेय को कांग्रेसियों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देश की आजादी की लड़ाई में अपने जवानी को कुर्बान करने वाले क्षेत्र के मधवापुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम पाण्डेय के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में श्री राम पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कई बार जेल गए, उनके साथ उनकी पत्नी प्रभावती देवी को भी जेल जाना पड़ा। हम लोंगो ने एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को खो दिया। जिला महासचिव मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि उनकी कमी समाज को सदैव खलेगी वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोक व्यक्त करने वालों में सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथी प्रसाद,दीनदयाल प्रसाद ,बदरे आलम,सत्यम पांडेय, इस्लाम खान,वशिष्ठ मोदनवाल, प्रेमलाल भारती,रामविलास तिवारी, उदयनारायण तिवारी, मोहन प्रसाद,मनीष रजक,परमानंद प्रसाद,वजीर अहमद,डॉ याहिया अंजुम, चुन्नू श्रीवास्तव, शमशुल आजम,रवि सिंह,लालसाहब यादव,रणजीत शुक्ला,अवधेश यादव ,मनोज पांडेय, सुरेंद्र यादव, विजयलाल, डॉ नरेन्द्र यादव,अभिमन्यु पांडेय,पीयूष कांक्षी, सैयद फिरोज अहमद,जालन्धर पांडेय, कार्तिकेय तिवारी ,दयाशंकर यादव ,सतीश यादव, विपिन पांडेय, आनन्द शंकर, राजेन्द्र तिवारी, चन्द्रिका मिश्र, अवधेश पांडेय,आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।अंत में मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण