अयोध्या। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज दोपहर 3 बजे मणिराम दास छावनी में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास करेंगे, वहीं निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नवंबर माह में प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह को लेकर तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। आयोजन की रूपरेखा, श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ट्रस्ट पदाधिकारियों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी धार्मिक आयोजनों की भव्यता और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी, साधु-संत और आयोजन समिति के सदस्य भी शामिल रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद नवंबर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह का स्वरूप और अधिक स्पष्ट हो जाएगा।
मंदिर आंदोलन और उससे जुड़े करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इसमें लिए गए फैसले न सिर्फ ध्वजारोहण समारोह की दिशा तय करेंगे, बल्कि आने वाले महीनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों का खाका भी सामने लाएंगे।
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त शंकर राय को…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में नई व्यवस्था लागू होने के बाद…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सड़क हादसों को रोकने और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने…
एसटीएफ आरोपियों के बैंक खाते और वॉलेट खंगालेगी, कई बैंक मैनेजरों से मिलीभगत का खुलासा…
कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम कोलकाता…