श्री भरत मिलाप चौराहे पर मध्यरात्रि हुये श्री राम भरत मिलाप देख भावुक हुये भक्तो के नैनो से नीर बहने लगे

गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) 9 अक्टूबर… जिले के नगर क्षेत्र के मध्य स्थित श्री भरत मिलाप चौराहे पर मध्यरात्रि हुये श्री राम भरत मिलाप देख भावुक हुये भक्तो के नैनो से नीर बहने लगे l वर्तमान परिस्थितियो के विपरीत रामचन्द्र , भरत लाल , लखनलाल और शत्रुघ्न समेत चारों भाइयों का आलौकिक प्रेम ,करुणा और सम्मान देखते ही बन रहा था l प्रभु श्री राम,जानकी , लक्ष्मण और महाबली हनुमान जी की सवारी पहुचते ही कार्यक्रम स्थल जय श्री राम , अयोध्या नरेश की जय , जय सियाराम और बजरंग बली के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा l श्री भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष रजत सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रभु राम रावण के हुये मर्दन के पश्चात नौशहरा मोहल्ले में स्थित राजनरायण ठाकुर द्वारा मंदिर से प्रस्थान कर एकता चौराहे के पास सभासद नीतू मोदनवाल के निकेतन पर प्रसाद भोग ग्रहण कर पीपल चौराहा स्थित माँ संतोषी माता मंदिर पहुंची l मंदिर में प्रभू राम जानकी ने मां संतोषी के दर्शन किये और मंदिर के व्यवस्थापक भूपेंद्र प्रकाश आर्य में राम सवारी की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया l  इसके पश्चात मोहल्ला राजा स्थित शिव मंदिर पहुंचकर प्रभु ने देवाधिदेव महादेव को नमन किया l पुनः श्री राम की सवारी आदि शक्ति माँ दुर्गे फुलवारी सम्मय माता मंदिर में मां के दर्शन कर पत्रकार अंकुर गर्ग की कुटिया में विराजमान हो गये l यहां श्री रामजानकी को अपने मध्य पाकर महिला , पुरुष और बच्चो की भक्ति उमड़कर बाहर छलकने लगी l अंकुर ने भावपूर्ण नम नयनों से उनके पगधोये और पत्नी शालू गर्ग समेत अन्य भक्तों ने आरती उतारकर उन्हे कढ़ी , चावल , सब्जी , खीर , पूड़ी और राजस्थानी व्यंजन बाटी चूर्मे का शुद्ध भोजन परोस कर स्वयं को तृप्त किया l श्री राम की सवारी और भारी सुरक्षा बलो के घेरे में श्री भरतमिलाप चौराहा रवाना हो गयी l कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे प्रभु के पहुंचने का समाचार हनुमान जी ने रथ से छलांग लगाकर मंच फांदकर उस पार मौजूद श्री भरतलाल को दिया l अपने इष्टदेव रूपी ज्येष्ठ भ्राता के लंका पर विजय के बाद अपने बीच आने का समाचार सुनते ही भरत व शत्रुघ्न स्वयं को रोक नही सके और गुरु वशिष्ठ संग पेट पलनिया दंडवत चलकर प्रभु राम के गले लग गये चौदह वर्षो के वनवास के बाद हुये दोनों भाइयों के मिलाप को देख श्रद्धालुओं के अश्रु छलक पड़े l कार्यक्रम की आयोजन समिति श्री भरत मिलाप कमेटी के  संस्थापक गोपाल मोदनवाल ,शिवभक्त व्यवसायी संतोष सोनी ,अध्यक्ष रजत सोनी ,पत्रकार अंकुर गर्ग ,समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा ,पूर्व चेयरमैन रूपेश श्रीवास्तव उर्फ निर्मल,रवि सोनी ,
रामलीला समिति के अध्यक्ष नन्द गोपाल शुक्ल,केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल ,महामंत्री राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा,रंजीत बाबा,राजेश श्रीवास्तव,रवि मोदनवाल ,अमित गुप्ता ,अमित लाल ,प्रेमचंद गुप्ता व अन्य ने चारों भाइयों की दिव्य आरती उतारकर भोग लगाया l कार्यक्रम में दिव्य प्रसाद वितरण समिति की युवा टीम ने किया l इस अवसर पर नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह ,एलआईयू प्रभारी पवन कुमार वर्मा ,महाराजगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा ,पाण्डेय बाजार चौकी इंचार्ज नागेश्वर पटेल समेत दुर्गापूजा ,दशहरा और नवरात्र महापर्व ने अहम भूमिका निभाने वाले अन्य समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अंकुर गर्ग ने किया।

सँवाददात गोण्डा..

parveen journalist

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

4 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

4 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

6 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

6 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

6 hours ago