गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला प्रशासन ने साल-2023 की साप्ताहिक बंदी के, दिन निर्धारित कर दिए हैं।यह जानकारी उप श्रमायुक्त एके सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर की दुकानें रविवार, मंगलवार और शनिवार तो वहीं,ग्रामीण इलाके की दुकानें सोमवार,शनिवार, बृहस्पतिवार,रविवार और बुधवार को इलाकेवार अलग-अलग दिन बंद होंगी।
सिनेमा रोड,विजय चौक, पार्क रोड,मोहद्दीपुर चौक से जीआरडी गेट तक,चार फाटक रोड,रामगढ़ पुल, जीआरडी गेट से कसया रोड, विश्वविद्यालय,छात्रसंघ भवन,कचहरी से स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर चौक,गोलघर, लाल बहादुर शास्त्री चौक, काली मंदिर से धर्मशाला रोड,धर्मशाला चौक, धर्मशाला चौक से रेलवे माल गोदाम,धर्म कांटा होते हुए स्टेशन रोड,पुर्दिलपुर, गोलघर,बैंकरोड,कचहरी चौक से टाउन हॉल,महिला अस्पताल,नर्सेज हॉस्टल रोड, जिला परिषद रोड,आरटीओ ऑफिस के पास का बाजार, सिविल लाइंस की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी।
इसके साथ ही गोरखपुर के समस्त मिल स्टोर,हार्डवेयर, इंजीनियरिंग की दुुकानें,एवं अधिष्ठान,इंश्योरेंस कंपनी और ट्रासंपोर्ट कंपनी रविवार को बंद रहेंगी।
वही चौरहिया गोला से खूनीपुर चौक,कौवादह होते हुए गीताप्रेस अतिथि भवन, शेखपुर से लाल डिग्गी चौक, निजामपुर चौक से घासीकटरा,नसीराबाद होते हुए चौरहिया गोला,विजय चौक से सुमेर सागर होते हुए जटाशंकर तिराहा से धर्मशाला चौराहा तक,छात्र संघ चौराहे से कसया रोड होते हुए रीड़ साहब धर्मशाला,कूड़ाघाट से देवरिया रोड नगर निगम सीमा तक,नंदानगर, नीनाथापा,एफसीआई क्रासिंग से न्यू प्रोजेक्ट रोड क्षेत्र की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी।
इसके साथ ही नगर महापालिका क्षेत्र की समस्त दुकानें,वाणिज्य अधिष्ठान,इंडस्ट्रियल स्टेट, जुबली सिनेमा की समस्त दुकानें बंद रहेंगी।
इसी तरह
नगर महापालिका क्षेत्र स्थित समस्त बाल काटने की दुकानें तथा ब्यूटी पार्लर, गोलघर स्थित ब्यूटी पार्लर को छोड़कर शनिवार को बंद रहेंगे।
और इस दिन बंद रहेंगी टाउन एरिया के बाजार जो इस प्रकार से है,
बड़हलगंज सोमवार,गोला बाजार सोनबरसा एवं खजनी बाजार शनिवार,पीपीगंज व सहजनवां बृहस्पतिवार, मुंडेरा बाजार व चौरी चौरा गल्ले की थोक दुकानें रविवार एवं टाउन एरिया की समस्त दुकानें बृहस्पतिवार, पिपराइच एवं बांसगांव टाउन एरिया रविवार एवं कौड़ीराम एवं कैंपियरगंज टाउन एरिया में बुधवार को दुकानें बंद रहेंगी।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार को एक घर में…
भुवनेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक…
चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पंजाब में रविवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो…
कानपुर देहात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अकबरपुर क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के…