कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत मधुरिया निवासी शिवेंद्र कुमार कौंडिल्य का चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में प्रथम प्रयास में ही उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। क्षेत्रीय लोगों ने शिवेंद्र को शुभकामना दी है। उक्त गांव निवासी व अयोध्या में जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात रमाशंकर उर्फ भोला पांडेय तथा चंद्रप्रभा पांडेय के पुत्र शिवेंद्र कुमार कौंडिल्य चयन उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। एमटेक उपाधि धारक शिवेंद्र सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे और पहले ही प्रयास में उन्हें उक्त सफलता मिली है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिवेंद्र ने पिता और बड़े भाई भूपमणि पांडेय के अलावा मित्रों और गुरुजनों को दिया। रामाश्रय उर्फ पप्पू पांडेय, लकी, हैप्पी, भूपमणि पांडेय, मदन मोहन पांडेय, रामसेवक उर्फ मुन्ना पांडेय, अमित कुमार पांडेय, मधुबाला पांडेय, हिमांशु शेखर पांडेय, शरदेंदु शेखर पांडेय, सुनैना पांडेय, संध्या पांडेय, शशि, ऋषभ, सत्येंद्र वर्मा, रामव्यास यादव, मुन्ना यादव, रवींद्र किशोर शर्मा, सुग्रीव सिंह, केशव वर्मा, श्यामबाबू, पवन, स्वास्तिक आदि ने शुभकामना दी है।
✍️ सोमनाथ मिश्र की प्रस्तुति भारत की संस्कृति में दीपावली केवल एक दिन का नहीं…
17 अक्टूबर के प्रमुख ऐतिहासिक घटनाक्रम 1777 – अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश जनरल…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुद को गुजरात कैडर का IAS अधिकारी बताकर 150 लोगों…
पंडित बृज नारायण मिश्र (हनुमान भक्त) के अनुसार शुक्रवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि…
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को…
वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (16 अक्टूबर 2025)…