बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज लवरक्षी वार्ड निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश यादव के अनुज डॉ रवि प्रताप यादव की पुत्री शिल्पी यादव ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एनटीए सीएसआईआर नेट परीक्षा जेआरएफ लाइफ साइंस में 98•45 परसेंट आइल मार्क प्राप्त कर 156 वीं जनरल रैंक हासिल किया है शिल्पी को जेआरएफ में चयनित होने पर परिवार में खुशी की लहर है शिल्पी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है, जिसने बीएससी और एमएससी की परीक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च में अंको से पास कर विश्वविद्यालय की टॉपर बनी इसने पुणे से तैयारी कर आज जेआरएफ में जगह बनाई । शिल्पी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों सहित परिवार को दिया है । वो अब इसके बाद बड़ी तैयारी कर देश स्तर की शिक्षा जगत में सेवा करना चाहती है । बताते चले गत वर्ष डॉ रवि प्रताप यादव के बेटे अवनीश यादव ने भी एमबीबीएस की परीक्षा में स्थान बनाया । वार्ड लवरक्षी के लोगो सहित नगर और क्षेत्र के तमाम लोगो ने इनकी उपलब्धि पर बधाई दी है, जिसमे प्रमुख लोगो मे सपा नेता अनिल निषाद, विजय रावत, पूर्व प्रधानाचार्य खड़ग बहादुर यादव, पूर्व प्रधान महावीर यादव, सभासद रामप्रवेश यादव, डॉ रामाश्रय यादव, चन्द्रमा यादव, नरेंद्र प्रताप यादव, महंथ यादव, अरबिंद यादव, राजाराम यादव, तेजबहादुर यादव सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है ।
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जिलाधिकारी के…