राजनीतिक दलों की उपस्थिति में प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए ईवीएम मशीनों का चयन

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन में और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों की उपस्थिति में प्रशिक्षण व जागरूकता हेतु ईवीएम मशीनों को रैंडम आधार पर चयनित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे ईवीएम मशीनों के भंडार कक्ष का डबल लॉक खोला गया और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रत्येक राजनीतिक दल द्वारा अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की सहमति से ईवीएम मशीनों को प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता हेतु चिन्हित किया गया। जिलाधिकारी ने चिन्हित मशीनों के स्कैनिंग का निर्देश ईवीएम नोडल व एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन को दिया। उन्होंने अन्य मशीनों को पुनः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लॉक करने और अलग की गई मशीनों के स्कैनिंग के उपरांत उनके भी नियमानुसार सुरक्षित भंडारण का निर्देश दिया।
ईवीएम नोडल ने बताया की जनपद में कुल 2084 बूथों के 10% यानी 209 एफएलसी में सही पाई गई ईवीएम मशीनों , जिसमे कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को विभिन्न राजनीतिक दलों की सहमति से चिन्हित कर प्रशिक्षण व जागरूकता हेतु अलग किया गया। सभी राजनीतिक दलों से उक्त मशीनों का विवरण साझा किया गया। चिन्हित मशीनों की स्कैनिंग कर पुनः उनका नियमानुसार सुरक्षित भंडारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कर लिया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने बूथों पर मतदान हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विषय मे जानकारी साझा करने के लिए कहा। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसको सुनिश्चित किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया में सभी को विश्वास में लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और नियमानुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राजनीतिक दलों का सहयोग मिलता रहा है और अपेक्षा है कि इस बार भी उसी प्रकार सहयोग प्राप्त होगा।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अबतक निर्वाचन नामावली व अन्य निर्वाचन संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के अनुसार जनपद में कुल मतदाता 1994793 हैं, जिसमें 1051133 पुरुष मतदाता, 943570 महिला मतदाता और 90 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। जनपद के मतदाताओ का लिंगानुपात 898 है और ईपी रैशियो 59.09 है।
उन्होंने कहा कि जनपद में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु कुल 54396 फॉर्म 06 प्राप्त हुए, जिनमें 53523 स्वीकृत हुए। इसी प्रकार अपमार्जन हेतु कुल 30898 फॉर्म 07 प्राप्त हुए, जिसमे 26825 स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान मतदाताओ के फॉर्म में संशोधन हेतु कुल 3001 फॉर्म 08 प्राप्त हुआ, जिसमे 2211 स्वीकृत किए गए।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से अद्यतन रखा जाएगा और अपेक्षा है कि राजनीतिक दलों का सहयोग शांतिपूर्ण और स्वच्छ निर्वाचन हेतु पूर्ववत सहयोग मिलता रहेगा।
इस दौरान गौतम तिवारी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी, विरेन्द्र कुमार राय जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, गोपाल शाही कोषाध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस,नन्दू प्रसाद जिला प्रभारी बहुजन, कुंवर दत्त समाज वादी पार्टी, शमशुल हुदा खान समाज वादी पार्टी जिला समन्वयक, सुनील कुमार, प्रदीप सिंह सुरक्षाधिकारी, अमित कुमार, अग्निशमन अधिकारी वीरसेन सिंह, सहायक निदेशक विद्युत, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, प्रमोद सिंह, सहित निर्वाचन कर्मचारी उपस्थित रहें।

rkpnews@desk

Recent Posts

पुलिस ने गुमशुदा 8 वर्षीय बालिका को दो घंटे में किया बरामद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना चौरीचौरा पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय…

11 minutes ago

🌟 19 अक्टूबर 2025 राशिफल: रविवार का दिन कैसा रहेगा?

जानें पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय से आज का चंद्र राशि फल आज का दिन: रविवार,…

41 minutes ago

दीपावली पर नगर निगम कर्मियों को किया गया सम्मानित

सफाई कर्मी शहर की स्वच्छता के सच्चे नायक — नगर आयुक्त गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l…

1 hour ago

कार्तिक मास कृष्ण त्रयोदशी, शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त, यात्रा एवं व्रत

19 अक्टूबर 2025 का पंचांग दिन विशेष – 19 अक्टूबर 2025 (रविवार)मास: कार्तिक (पूर्णिमांत), आश्विन…

1 hour ago

रंगोली प्रतियोगिता मे बच्चो ने किया कला का प्रदर्शन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सरयू विद्यापीठ बरहज के प्रांगण में गत वर्षों की भांति धन…

1 hour ago

पत्रकार एकादश ने पलटा मैच, रोमांचक जीत के साथ ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 4 विकेट से हराया सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर…

4 hours ago