द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

सदर विधायक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने पर मिलेगा पुरस्कार: डीएम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एआरटीओ कार्यालय के निकट द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विविध जागरूकतापरक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस अवसर पर सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन भागीदारी अनिवार्य है। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि लोग सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले संज्ञान में आयें हैं जहां घायल की मदद करने के स्थान पर लोग मोबाइल से वीडियो बनाते हैं। उन्होंने जनसमुदाय से अनुरोध किया कि किसी घायल का वीडियो बनाकर समय व्यर्थ न करें बल्कि उसकी मदद करें और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाए। ऐसा करने से उसका जीवन बच जाएगा और आप उसके लिए देवदूत की तरह हो जाएंगे। परिवार के बड़े-बुजुर्ग सुनिश्चित करें कि घर से युवा जब दोपहिया वाहनों से बाहर निकले तो हेलमेट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में किसी की मृत्यु होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होता है।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति(गुड सेमेरिटन) को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है। डीएम ने नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद का एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है, इस अवधि में घायल को हॉस्पिटल पहुंचाकर उसका जीवन बचाया जा सकता है। यदि आम लोग बतौर गुड सेमेरिटन घायलों को अस्पताल पहुंचाए तो सड़क हादसों में होने वाली 50 प्रतिशत मृत्यु को कम किया जा सकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि तेज गति से वाहन न चलाए। गलत तरीके से ओवरटेक न करें। हेडलाइट हाई बीम पर नहीं जलाएं। नींद, थकान एवं नशे की दशा में वाहन बिल्कुल न चलाये। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना अत्यंत पुण्य का काम है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि थोड़ी सावधानी बरतकर एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वप्रेरणा से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं स्वतः कम हों जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ भी लिया गया। इसके पश्चात सदर विधायक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली को भी रवाना किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी मनोज पांडेय, आरके सिंह, पीटीओ अनिल तिवारी, टीएसआई भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

शरद पवार–अजित पवार की नजदीकी पर सियासी हलचल तेज

नगर निकाय चुनावों में सियासी संकेत: फडणवीस बोले— एनसीपी के दोनों गुटों के साथ आने…

9 minutes ago

सामुदायिक शौचालय के पास महिला का शव मिलने से महराजगंज में सनसनी, चोटों के निशान से हत्या की आशंका

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप…

10 minutes ago

पोंगल के मंच से पीएम मोदी का संदेश: प्रकृति संरक्षण ही भावी पीढ़ियों की असली पूंजी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल पर्व से…

15 minutes ago

मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी सेविका से 47 हजार की झपटमारी, बाइक सवार बदमाश फरार

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई…

53 minutes ago

दही चूड़ा भोज मंच पर लालू–तेज प्रताप, तेजस्वी की गैरहाजिरी बनी चर्चा

लालू-तेज प्रताप की सियासी मुस्कान, दही-चूड़ा भोज में दिखा नया राजनीतिक संदेश पटना (राष्ट्र की…

1 hour ago

लापता बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में पुलिस, मीडिया और समाज की संयुक्त जीत

चितरपुर पहाड़ियों से सकुशल मिले मासूम: 13 दिन बाद रजरप्पा पुलिस को बड़ी सफलता रांची…

1 hour ago