बिना परमिट के काटे गए 10 पेड़ शीशम
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ वृक्षारोपण कराकर हरियाली को कायम करना चाहती है।दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही के कारण हरे पेड़ की कटान रुक नहीं रही है।ऐसे में हरियाली कायम रखना नामुमकिन है। बरहवा रेंज के अंतर्गत ग्राम लोहेपनिया में पिछले दिनों लकड़कट्टों ने10 पेड़ शीशम के बिना परमिट के ही काट डाले । क्षेत्रीय लोग अजीज, नक्के, शिवराम, राजू आदि ने बताया कि ठेकेदार ने 20पेड़ शीशम का खरीदा है मौका पाते ही एक-एक पेड़ काट रहे हैं, क्षेत्र में बढ़ रही अवैध कटान के खिलाफ वन विभाग बौना साबित हो रहा है।एक तरफ जहां सरकार हरे पेड़ लगवाने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी तरफ लकड़कट्टो के द्वारा क्षेत्र में लगे पेड़ काटकर वीरान किया जा रहा है। बरहवा रेंज के रेंजर केपी सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम भेज कर जांच कराई जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन