न्याय पंचायत खुटेहना में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्ति करण अभियान

अभियान के दौरान 6190 प्रकरणों का किया गया निस्तारण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)1जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को न्याय पंचायत खुटेहना में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग द्वारा वरासत अंकन के 9, खतौनी निर्गमन के 12, घरौनी प्रपत्र-5 सत्यापन के 1557, मतदाता पंजीकरण के 119, वसूली संग्रह के 27, जाति प्रमाण-पत्र के 50, आय के 67, निवास के 79, ई.डब्लू.एस. प्रमाण-पत्र के 14, धारा 24 के 05, ग्राम समाज भूमि सत्यापन के 74 तथा 93 शिकायती प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण एवं पुनः सत्यापन की कार्यवाही की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के 112, पीएमएमवीआई-02 के 22, जन्म प्रमाण-पत्र 14, 39 क्षय रोगियों को चिन्हित, 13 की बीबीटी तथा 27 को गोद लेने की कार्यवाही, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 84, जननी सुरक्षा के 44, मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 67 जांच, ई. संजीवनी ओपीडी द्वारा 36, निःशुल्क चश्मा वितरण 73, 09 बच्चों व 12 गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, 27 किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी पैड व आयरन गोली का वितरण, 87 की एनसीडी जांच, 554 का स्वास्थ्य परीक्षण, 06 की कुष्ठ स्क्रीनिंग, 44 को फाइलेरिया दवा का वितरण तथा 44 लोगों को जे.एस.वाई. के अन्तर्गत धनराशि का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा ईकेवाईसी के 24, ओपेन सोर्स सत्यापन के 48, स्टेट लेबिल पेन्डिंग के 108, लैण्ड सीडिंग के 04, स्टॉप वेमेन्ट के 06, पीएफएमएस रिजेक्ट के 35 व अन्य प्रकृति के 22, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अन्तर्गत 05, निराश्रित गोवंशों संरक्षण के 10 तथा 280 पशुओं की चिकित्सा तथा 630 का टीकाकरण किया गया।
इसी प्रकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन हेतु 20 व सहायक उपकरण हेतु 04 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 02 पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनेदान के 06 व छात्रवृत्ति के 02 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। विद्युत विभाग द्वारा झटपट योजना के तहत 10, जल निगम द्वारा 73 लोगों को जल जीवन मिशन किट का वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछुआ दुर्घटना योजना के 26 व केसीसी के 04 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। लघु सिंचाई विभाग द्वारा उथला नलकूप योजना के तहत 28 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।
इसके अलावा विकास खण्ड पयागपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु 254 प्राप्त किये गये तथा 35 लोगों को जाबकार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 92 व एसबीएम शौचालय योजना से 24 लोगों को आच्छादित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 239 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, 12 को जन्म प्रमाण-पत्र तथा 29 को शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ-साथ 40 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण की कार्यवाही की गई। शिक्षा विभाग द्वारा 160 लोगों केे आधार नामांकन एवं अपडेशन तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा 175 लक्षित वर्ग के स्वास्थ्य जांच एवं 78 लाभार्थियों के पंजीकरण एवं आधार सीडिंग की कार्यवाही की गई।

  1. ↩︎
rkpnews@desk

Recent Posts

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

15 minutes ago

वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…

24 minutes ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

41 minutes ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

45 minutes ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

1 hour ago

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की…

1 hour ago