oplus_0
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी ने की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव एवं तहसीलदार अलका सिंह भी उपस्थित रहीं।समाधान दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत, जल निगम सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों की क्रमवार सुनवाई की गई। कई मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया गया, जिससे फरियादियों को राहत मिली।मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण तत्काल संभव नहीं है, उन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी जाए। अनावश्यक रूप से किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए।उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को एक ही मंच पर त्वरित न्याय और समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। तहसीलदार अलका सिंह ने भी राजस्व से जुड़े मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद, दाखिल-खारिज और पैमाइश से संबंधित प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे। अधिकारियों के सकारात्मक रुख और त्वरित कार्रवाई से लोगों में संतोष देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
अफगान स्वास्थ्य मंत्री का भारत दौरा: मानवीय सहयोग के जरिए नई कूटनीतिक इबारत काबुल/नई दिल्ली…
धनबाद क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन: संगीत, ग्लैमर और मनोरंजन का जादुई वैभव धनबाद (राष्ट्र…
कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र…
कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल…
भटनी/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए साफ कर…