संसद में हंगामा और नारेबाजी : मानसून सत्र ठप, केवल एक विधेयक पारित

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) संसद के मानसून सत्र में बुधवार को फिर से राजनीतिक टकराव और नारेबाजी का माहौल देखने को मिला। लोकसभा में उस समय माहौल और गरमा गया जब भाजपा सांसदों ने अध्यक्ष ओम बिरला के प्रवेश पर ज़ोरदार “जय श्री राम” के नारों से उनका स्वागत किया, जिसके जवाब में विपक्षी सदस्यों ने “अस्सलाम अलैकुम, सर” कहकर प्रतिक्रिया दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और यह सत्र की गरम राजनीति का प्रतीक बन गया है।

संसद की कार्यवाही, जो विधायी चर्चाओं के लिए निर्धारित थी, एक बार फिर नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शनों की भेंट चढ़ गई। लोकसभा और राज्यसभा — दोनों सदनों को विपक्ष के विरोध और शोर-शराबे के चलते दिन में दो-दो बार स्थगित करना पड़ा। यह गतिरोध अब तक 11 से अधिक बैठकों को प्रभावित कर चुका है, जिससे मानसून सत्र का अधिकांश हिस्सा निरर्थक साबित हो रहा है।

हालांकि हंगामे के बावजूद, लोकसभा गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व के पुनर्समायोजन से संबंधित विधेयक, 2024 को पारित करने में सफल रही। सरकार ने बुधवार को पाँच प्रमुख विधेयकों को पारित कराने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन विपक्ष के लगातार विरोध के चलते केवल एक ही विधेयक पारित हो सका।

राज्यसभा में भी तनाव का माहौल उस समय बढ़ गया जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस हुई। खड़गे ने आरोप लगाया कि उच्च सदन के भीतर सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती की गई है, जिस पर नड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या यह तैनाती असामान्य थी।

अब तक के सत्र को देखते हुए यह स्पष्ट है कि राजनीतिक दलों के बीच बढ़ती टकराव की स्थिति संसद की कार्यप्रणाली को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो शेष सत्र भी इसी तरह हंगामे की भेंट चढ़ सकता है।

Editor CP pandey

Recent Posts

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गोद लिए क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सामाजिक दायित्व के…

2 hours ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग…

2 hours ago

उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रमाणपत्र वितरण…

2 hours ago

हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

2 hours ago

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नवाचार को मिलेगा प्रोत्साह: हरिहर प्रसाद दुबे ट्रस्ट इनोवेशन अवार्ड 2025–26 के लिए आवेदन शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक…

3 hours ago

क्लासरूम के साथ अब क्लाउडरूम भी, मिश्रित शिक्षण से सशक्त होगी उच्च शिक्षा: प्रो. अजय शुक्ला

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…

3 hours ago