रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवाघाट जाने वाली सड़क टूटकर एवं उजड़ कर जर्जर हो गई
सादुल्लानगर/ बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।सादुल्लानगर क्षेत्र के रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क धंस एवं उजड़ कर जर्जर हो गई है। उजड़ी गिट्टियों पर चलना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है। बाइक एवं साइकिल सवार के साथ पैदल राहगीर आए दिन गिट्टियों में धंस कर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत करने की गुहार लगाई। बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण क्षेत्र वासियों को इस मार्ग पर आवागमन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रहमतपुर चौराहा से बिसुही नदी पर स्थित तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क धंस उजड़ कर जर्जर अवस्था में पहुंच गई है।ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद तिवारी, बजरंगी गुप्ता, राम मूरत प्रजापति,पुरुषोत्तम निषाद, राम अवध शर्मा, कृष्णा यादव, लाल जी बाबा आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक दशक पूर्व विसुही नदी के तिन्नहवा घाट गोंडा -बलरामपुर सरहद पर पुल निर्माण हुआ था। पुल तक पहुंचने के लिए रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवाघाट तक सड़क का निर्माण कराया गया था। एक दशक से सड़क की मरम्मत न होने के कारण जर्जर होकर छतिग्रस्त हो गई है। जिससे इस मार्ग से अवागन करने वाले ग्रामीण व राहगीरों को हर दिन चोटिल होते रहते हैं ।ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत करने की मांग की है।।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…
जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…
नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…