Categories: Uncategorized

महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

लक्ष्य के प्रति लंबित/अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का डीएम ने दिए निर्देश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में पी0डब्ल्यू0डी0,यूपी पीसीएल, सी एंड डीएस, यूपी सी0एल0डी0एफ़0, यूपी आर एन एस एस, द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विधिवत समीक्षा की गई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों में लागत धनराशि के सापेक्ष परियोजना हेतु अवमुक्त अभी तक धनराशि की समीक्षा की तथा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्यों, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से ली गई।
सर्व प्रथम पीडब्ल्यूडी के निगरानी में कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई,तत्पश्चात महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिसके क्रम में कार्यवाही संस्था के संबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ड्राइंग एवं डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा पायलिंग का कार्य प्रगति पर है। जिला कारागार के निर्माण कार्यों के अंतर्गत बैठक, प्रशासनिक भवन, मल्टीपरपज हॉल आदि प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।
कार्यदाई संस्था यूपी पीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुरा परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य समीक्षा दौरान बताया गया कि अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जाना था , फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है तथा अभी कुछ कार्य अवशेष हैं जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार बौद्ध विहारों पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्यों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार थाना तरया सुजान व सेवरही के कार्य की भी जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। पर्यटन विकास योजना अंतर्गत हाटा स्थित कर्महा मठ, दिग्जम्बर जैन मंदिर फाजिलनगर, रामकोला स्थित चेड़ामाई मंदिर परिसर में मेडिटेशन हाल, खिरकियां एवं शिव मंदिर में पर्यटन विकास कार्य, रामपुर सोहरौना स्थित ताल के ईको पर्यटन विकास कार्य, रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट पर पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत पर्यटन विकास एवं सौंदरीकरण कार्य, बुद्धा थीम पार्क का निर्माण/सौंदर्यीकरण का समस्त कार्य, बौद्ध विहार पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्यों अंतर्गत कार्य में प्रगति की जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त रामपुर सोहरौना स्थित पर्यटन विकास कार्य, बनकटा बाजार स्थित काली मंदिर का कार्य साइनेज का कार्य, हाटा बस स्टैंड के नव निर्माण कार्य, कुशीनगर के अंतर्गत 50 बेड क्रिटिकल केयर सेंटर भवन के निर्माण कार्य , राम जानकी मंदिर कसया के कथा मंडप, धर्मशाला एवं अतिथि गृह, गो संरक्षण केन्द्र कोहरवालिया, पशुचिकिसालय कप्तानगंज, नेबुआ नौरंगिया की प्रगति की जानकारी दी गई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाल तरन ताल के निर्माण कार्यों को जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा कार्यों में तेजी लाने सहित टाइमलाइन का ध्यान रखने तथा पेंटिंग आदि शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट पर पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत पर्यटन विकास एवं सौंदरीकरण कार्य के अंतर्गत उन्होने जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा दौरान जनपद न्यायालय स्थित कोर्ट के निर्माण कार्यों,पडरौना बस स्टेशन का जीर्णोद्वार/आधुनिकरण का कार्य, बुद्धा पार्क रविंद्रनगर के निर्माण कार्य,जल निगम नगरीय अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य, इसके अलावे नई सड़कों/चौड़ीकरण के समस्त कार्यों की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति जानी व कार्य प्रगति को बढ़ाए जाने तथा जिन निर्माण कार्य में सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं उसे तत्काल हस्तांतरित/ हैंडओवर करने हेतु संबंधित कार्यदायीं संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य और अवशेष कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिए जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि अवमुक्त की गई है उनका उपयोग कर कार्य प्रगति में कर तेजी लाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन , अधि0 अभि0 पीडब्ल्यू डी निर्माण खंड/प्रांतीय खंड, सभी कार्यदाई संस्थाओं के एक्स इएन सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।

rkpnews@somnath

Recent Posts

टूटी सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण हो रहे है घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…

6 minutes ago

सबया ढाला में खड़े ट्रक से भीषण टक्कर: ससुराल से लौट रहे दंपती की मौत, गांव में मातम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…

11 minutes ago

जिलाधिकारी ने किया बीएलओ कार्यों का निरीक्षण, डोर-टू-डोर संवाद कर SIR प्रक्रिया की समीक्षा

आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)lविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने…

18 minutes ago

मोहनपुर–जैतापुर सिमरा रोड पर दर्दनाक हादसा: 50 वर्षीय बाइक सवार वीरेंद्र पाल की मौत

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।बुधवार शाम मोहनपुर–जैतापुर सिमरा रोड पर बालाजी मंदिर के पास एक भीषण…

48 minutes ago

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, साहनी परिवार का आशियाना जलकर खाक — आर्थिक संकट गहराया

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई…

1 hour ago