वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभागों से कुल 17 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि का भुगतान किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, मंडल वित्त प्रबंधक नरेन्द्र नाराय़ण पाण्डेय,सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की लम्बी और उत्कृष्ट सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सब रेलवे के अभिन्न अंग हैं,आप सबके परिश्रम एवं योगदान की बदौलत भारतीय रेल आज प्रगति के पद पर अग्रसर है । उन्होंन ने बताया कि एक वह भी जमाना था कि जब सिंगल लाइन पर स्टीम इंजन से गाडियां चला करती थी तो यात्रियों को यह नहीं पता होता था कि गंतव्य स्थान तक कितने समय में पहुँच पायेगे । वर्तमान में रेलवे कितनी ही उन्नत तकनीकी की गाड़ियाँ चला रहा हैं साथ ही यात्रियों को रोज नई सुविधायें प्रदान कर रहें हैं इस सब संभव नहीं हो पाता यदि आप लोगों का सहयोग नहीं मिलता । एक बार पुन आप सभी को वाराणसी मंडल की तरफ से सेवानिर्विति की बधाई एवं भावी जीवन के लिए शुभकामनायें देता हूँ।
सेवानिवृत्ति के बाद भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो मंडल कार्यालय आपके लिए सदैव खुला है और हम आपकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जाता है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव होता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान,पीपीओ एवं मेडिकल कार्ड प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया ।
इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया । उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पी.पी.ओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों में सर्व देवी प्रसाद/कार्यालय सहायक/मंरेप्र कार्मिक,विनोद कुमार/मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी,हरेराम यादव/कांटा वाला/रेवती,राधे कान्त/वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, विश्वाराम,वरिष्ठ तकनीशियन/छपरा, लल्लन प्रसाद सिंह/वरिष्ठ तकनीशियन/बलिया,एम.के बाली/लोको पायलट/वाराणसी,ओम प्रकाश/हेल्पर/कप्तानगंज,राजेश कुमार श्रीवास्तव/तकनीशियन प्रथम ऊर्जा/प्रयागराज,मुनिया/सफाई वाला/बलिया,अरुण कु गोविन्द राव/कार्यालय अधीक्षक/गोरखपुर पूर्व,बेरनार्ड किरो/कार्यालय अधीक्षक/सिंधवलिया,उमेश्वर प्रसाद चौधरी/जेई पी.वे/सीवान,फ्रांसिस जेवियर कुजूर/वरिष्ठ तकनीशियन/माधोसिंह,विक्रमा/सफाईवाला/मऊ/पूर्व,प्रेम चन्द्र गुप्ता/ट्रैकमेंटेनर/मऊ पश्रिचम,सुकेश्वर,ट्रैकमेंटेनर/वाराणसी आदि कर्मचारी शामिल थे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल ,1 दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक…

16 minutes ago

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

1 hour ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

2 hours ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

2 hours ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

2 hours ago

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की…

2 hours ago