February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

खजांची चौराहा स्थित वैदिक हॉस्पिटल का है मामला,

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही हॉस्पिटल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )गुलरिहा इलाके के खजांची चौराहा स्थित वैदिक हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के आम बाजार निवासी विजय निषाद अपनी पत्नी कविता निषाद को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की शाम खजांची चौराहा स्थित बजरंग धाम कॉलोनी मे वैदिक हास्पिटल में भर्ती कराया। सोमवार को कविता ने नॉर्मल डिलेवरी से पुत्र को जन्म दिया। शाम को हास्पिटल प्रशासन ने कविता को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। मंगलवार की सुबह नवजात शिशु की तबियत खराब होने पर परिजन फिर हास्पिटल लेकर पहुंचे तो डाक्टर डाक्टर पीएन गुप्ता घंटो बाद पहुंचे और नवजात शिशु को मेज पर लेटाकर देखा और घर भेज दिया। हॉस्पिटल के बाहर निकलते ही नवजात शिशु की मौत हो गई‌। परिजन पुनः नवजात को लेकर हास्पिटल पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत नवजात शिशु की दादी मीना देवी शक्तिनगर वार्ड की भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बताया कि हास्पिटल प्रशासन ने 25 हजार ले लिया। कोई रशीद भी नहीं दिया है।हास्पिटल में कोई भी सुविधा नहीं है। बोर्ड पर 10 डाक्टरों का नाम लिखा है,लेकिन डाक्टर एक भी हास्पिटल नहीं आते है। नवजात शिशु की मौत डाक्टर की लापरवाही से हुई है।

इस संबंध में वैदिक हास्पिटल के संचालक विकास ने बताया कि 12 दिसम्बर की सुबह 12 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया था। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत नही हुई है।