कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमा पट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में विज्ञान के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) विनोद कुमार द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आईटीसी क्लासेज, इको क्लब, वार्षिक परीक्षा की तैयारी, निपुण आकलन टेस्ट आदि शैक्षणिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की और शिक्षकों से विस्तृत विचार-विमर्श कर आवश्यक सुझाव दिए।
बुधवार को शिक्षकों को दिए महत्वपूर्ण सुझाव
सुपरविजन के दौरान विज्ञान एआरपी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और आईसीटी क्लासेज को प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने से बच्चों की समझने की क्षमता बेहतर होती है और वे कठिन विषयों को भी आसानी से ग्रहण कर सकते हैं। इसके अलावा इको क्लब के संचालन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि छात्रों को वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान में शामिल करने के लिए नियमित गतिविधियों का आयोजन किया जाए। विद्यालय में वार्षिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए एआरपी ने प्रश्नपत्र, मूल्यांकन प्रक्रिया और छात्रों की परीक्षा संबंधी तैयारियों पर शिक्षकों से चर्चा की। छात्रों को बताया कि निरंतर अभ्यास, समय प्रबंधन, पर्याप्त नींद, अच्छा भोजन, व्यायाम व सकारात्मक सोच से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि निपुण आकलन टेस्ट के तहत प्राथमिक शिक्षा सुधार के लिए किया जाने वाला मूल्यांकन को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को छात्रों के प्रदर्शन का विश्लेषण कर उन्हें अतिरिक्त सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों को अपनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने निपुण भारत मिशन के तहत विद्यार्थियों की पढ़ने, लिखने और गणना करने की क्षमता को मजबूत करने पर जोर दिया। सुपरविजन के अंत में विज्ञान एआरपी ने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें नई शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, विद्यालय के शिक्षकों ने भी एआरपी के सुझावों को सकारात्मक रूप से लिया और आश्वासन दिया कि वे छात्रों के हित में इन सुझावों को लागू करेंगे। इस दौरान नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, धनन्जय मिश्र अनीता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कडी नई…
मूर्खता और अड़ियलपन से भरी नकटी सरकार -विष्णु नागर तो मोदी सरकार ने अपनी नाक…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के बीच आमजन…
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर, 27 स्टेशनों पर AQI 400 के पार, स्वास्थ्य…
अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)घनश्याम तिवारी जिले के एक लाख 83 हजार 506 सक्रिय मनरेगा श्रमिकों…