July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नरियाव में नौ के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज

भागलपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव में राशन वितरण को लेकर हुए, विवाद में कोटेदार को मारने पीटने के आरोप में मईल पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया।
घटना 28 मार्च 2023 की है। पुलिस को दी गई तहरीर में नरिया गांव निवासी कोटेदार जितेंद्र कुमार सिंह ने लिखा है कि राशन वितरण के दौरान सुबह 10:00 बजे राकेश मिश्रा ग्राम गोंडौली, गोलबंद होकर अपने अन्य साथियों बृजेश मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, नागेंद्र चौहान, बालेंद्र चतुर्वेदी, शक्ति चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी ,राधेश्याम मिश्रा के साथ दरवाजे पर पहुंचे। राशन वितरण के दौरान पूर्व से ही लाइन में लगे लाभार्थियों की जगह स्वयं राशन मांगने लगे,बिना लाइन के ही राशन मांगने लगे। इनकी नियत पूर्व से ही झगड़ा करने की थी। कोटेदार ने कहा लाइन में लगे हुए लोगों को राशन देने के बाद ही आपको राशन दिया जाएगा। जिस पर यह लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए। जबकि विवाद के डर से कोटेदार ने लाइन में खड़े लोगों को छोड़कर इन्हें राशन देने लगा। यह देख लाइन में खड़े लोग आग बबूला हो गए तथा कहा सुनी होने लगी। जिसके बाद इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया । किसी तरह से इनके चंगुल से लोगों द्वारा मुझको बचा लिया गया। उसके बाद जाते जाते जान से मारने की धमकी देने लगे। गांव के कुछ लोगों ने राकेश मिश्रा को पकड़ लिया। कोटेदार ने बाद में मईल पुलिस से शिकायत करने के बाद मईल पुलिस द्वारा सुलह समझौता करा दिया गया। कोटेदार ने तहरीर देकर कहा कि मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मारपीट की घटना में ओंकार सिंह, अनिल सिंह, विनय सिंह ,विपिन सिंह को काफी चोटें आई। जिसकी शिकायत मईल पुलिस ने बीते शनिवार को 9 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया।