February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुक्तिपथ पर राजन महाराज ने किया पौधारोपण

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)l नगर के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीराम कथा का रसपान कराने पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संत राजन महाराज ने शनिवार की सुबह बड़हलगंज के ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण व जलेश्वरनाथ मंदिर का दर्शन करने के पश्चात मानव काया के अंतिम पड़ाव स्थल मुक्तिपथ पहुंच कर कालभैरव को प्रणाम किया व पौधारोपण किया।
शनिवार को मुक्तिपथ पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। राजन महाराज ने मुक्तिपथ पर रुद्राक्ष के पौधे का रोपण करने के पश्चात कहा कि, मुक्तिपथ अपने आप में अनोखा है, यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है। इस दौरान व्यवस्थापक महेश उमर, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, राजकुमार भारती, कुलदीप रॉय, प्रमोद तिवारी, पवन यादव, शिवम गुप्ता, प्रभुनाथ सोनी, गौरव उमर, सुनील सोनी, रामगोविंद यादव, अभिषेक चौबे, आयुष ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।