भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर में शीतला माता मंदिर से होकर हॉस्पिटल बीएमजी इंटर कॉलेज और ब्लॉक को जाने वाली मुख्य मार्ग पर बरसात खोल रही है, कार्यों की गुणवत्ता का पोल । आपको बता दे की भागलपुर ग्रामीण में सड़क और नाली दोनों लबालब सड़क कई जगह गड्ढे में तब्दील आना-जाना लोगों का हो रहा है दुर्भर, इस ग्राम से समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं दे रही है। विकास की चरम सीमाएं लग गई कागजों में। शीतला माता मंदिर से लेकर अस्पताल तक बरसात हो जाने पर पानी से लबालब भर जाता है। इसके कारण मरीज का आना-जाना चाहे उन्हें एंबुलेंस में लेजाओ, खतरा बना रहता है। वही जाने-माने बीएमजी इंटर कॉलेज जो मुख्य मार्ग से ब्लॉक होते हुए रास्ता जाता है उसमें जल भराव के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसी रास्ते ब्लॉक के सभी कर्मचारियों का आना-जाना सभी जनप्रतिनिधिओ का आना-जाना रहता है। लेकिन किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हॉस्पिटल रोड पर नाले का जो पुलिया बना है वह भी धस रहा है। अब पुलिया धस हरा है कि सड़क लेकिन पुलिया और सड़क दोनों के बीचों-बीच आर सीसी दब रही है। आते जाते स्कूली बच्चे किसी दिन हादसे का शिकार हो जाए या कोई बाइक सवार या फिर एंबुलेंस ही उसमें फंस जाए। आखिर कौन होगा इसका का जिम्मेदार। हनुमान चौराहे से हॉस्पिटल रोड मुख्य मार्ग को जाने वाले रास्ते में बरसात का पानी लग जाने से आना-जाना बहुत ही कठिन हो जाता है, सड़क में गड्ढे हर जगह है जिसे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। लाखों खर्च कर इन रोडो को और नालों को बनाया जाता है क्या यह नाले यह सड़क साल भर 6 महीने के लिए बनाए जाते हैं क्या यह नाला पानी इकट्ठा करने के लिए बनाया जाता है इन समस्याओं को ग्रामीण लेकर जाएं तो किसके पास जाएं।
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…