पटना/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
चुनावी वर्ष में बिहार को केंद्र सरकार की ओर से एक के बाद एक सौगातें मिल रही हैं। इसी क्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए 8 नई ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा की है। इनमें अमृत भारत योजना के तहत विकसित सुविधाओं के साथ कुछ नई ट्रेनें भी शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
✅ 5 लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होगा
रेल मंत्री के अनुसार, जिन 8 ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें 5 ट्रेनें लंबी दूरी की होंगी, जो बिहार को देश के प्रमुख महानगरों से बेहतर रेल संपर्क प्रदान करेंगी। इससे यात्रियों को सफर में सहूलियत तो मिलेगी ही, साथ ही बिहार के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
✅ अररिया–गलगलिया सेक्शन पर 3 ट्रेनें जल्द
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अररिया से गलगलिया के बीच 3 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनका संचालन आगामी 1 से 2 महीने के भीतर शुरू हो सकता है। इस रूट पर ट्रेनों की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं होगा।
✅ बुनियादी ढांचे पर भी फोकस
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि केवल ट्रेनों की संख्या ही नहीं बढ़ाई जा रही है, बल्कि बिहार में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, नए ट्रैक का निर्माण, रेल लाइन दोहरीकरण, और ओवरब्रिज/अंडरपास जैसी परियोजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है।
✅ ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकास
बिहार के कई स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्टेशन पर वेटिंग रूम, साफ-सफाई, डिजिटल टिकटिंग, स्वचालित सीढ़ियाँ, लिफ्ट, पेयजल व अन्य सुविधाओं को आधुनिक रूप दिया जा रहा है।
🔍 राजनीतिक संदेश भी साफ
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार को दी जा रही यह रेल सौगात न केवल बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इसका राजनीतिक महत्व भी काफी है। केंद्र सरकार बिहार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत संदेश के रूप में जनता के सामने पेश कर रही है।
गगहा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर के पास…
गोरखपुर एयरपोर्ट पर 3:15 बजे पहुंचेगा पार्थिव शरीर गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। देश की रक्षा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस विभाग में फेरबदल का दौर जारी है। जिले के…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए…
गोंदिया - वैश्विक स्तरपर अगर हम गहराई से देखें तो भारत में करीब करीब हर…
बिहार, जो कभी ज्ञान और संस्कृति का केंद्र माना जाता था, आज भी जातिवादी राजनीति…