रेलवे कर्मियों को मैन आफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। रेल कर्मियों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को प्रत्येक माह ’’मैन आफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार’’ प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह जुलाई, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 रेल कर्मियों को तथा माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 अन्य रेलकर्मी को 30 अगस्त,2023 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर ’माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ घोषित कर विषेष संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने कहा कि आज पुरस्कृत सभी रेलकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार आगे भी रेल संचलन के कार्यों को आप सभी एवं अन्य रेलकर्मी संरक्षा एवं सुरक्षा पूर्ण ढंग से करें।
वाराणसी मंडल के सीवान स्टेशन पर सीनियर सेक्षन इंजीनियर/समाडि के पद पर कार्यरत श्री मनोज कुमार ने 26 जुलाई,2023 को गाड़ी संख्या-19615 के फ्रंट एस.एल.आर. के चक्के के पास से निकलने वाली चिंगारी को देखकर उसे ठीक कराया और सुरक्षित संचालन कराया गया, जिसके लिये उन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया। गाजीपुर सिटी स्टेषन पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री संदीप यादव ने 10 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान ओ.ई.एच. वायर को खराब दषा में देखकर सही कराया गया, जिससे विफलता बचाई जा सकी। इसके लिये श्री यादव को माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया । सिसवा बाजार स्टेषन पर स्टेषन मास्टर के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार कुषवाहा ने 22 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान अप मालगाड़ी के थ्रू पास करते समय एक वैगन के पीछे की ट्राली के एक एक्सल में लाल अंगारा देखकर लाल हैण्ड सिगनल दिखाकर गाड़ी को रोका । इस खराबी को ठीक कराकर गाड़ी को चलाया गया । श्री कुषवाहा की इस तत्परता के कारण एक संभावित घटना को बचाया जा सका, जिसके लिये इन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया ।
ट्रैक मेंटेनर, फतेहगढ़ श्री अखिलेष कुमार ने जून माह में पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी संख्या-15037 में हैंगिग पार्ट देखकर तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर एक संभावित दुर्घटना होने से रोका, जिसके लिये इन्हें माह जून,2023 को सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित कर पुरस्कृत किया गया ।

rkpnews@desk

Recent Posts

कुदरत का कहर …..

खेतों में तबाही का मंजर.पानी में डूब चुकी है धान की पूरी फसल रवि सीजन…

4 minutes ago

कोपागंज थाना परिसर में मनाई गईं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

रन फॉर यूनिटी का आयोजन , नए आपराधिक कानूनों पर भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम मऊ…

9 minutes ago

मंडलायुक्त कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

अधिकारियों ने अर्पित किए पुष्प, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)मंडलायुक्त सभागार में…

23 minutes ago

पुलिस लाइन गोरखपुर में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने अर्पित की पुष्पांजलि दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की…

28 minutes ago

बरसात से परेशान किसानों में बढ़ी चिंता, राजकीय बीज भंडार पर मिनी किट का उठान ठप

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय बीज भंडार बेलहरी पर सरसों, मसूर, मटर, चना आदि फसलों के…

41 minutes ago

भारी वर्षा से सब्जियों की खेती चौपट, किसानों के सामने संकट

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।…

49 minutes ago