रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बहियारी बघेल प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न

राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह प्रबंधक एवं प्रद्युम्न शाही अध्यक्ष निर्वाचित

भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जनपद के भाटपाररानी क्षेत्र स्थित रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बहियारी बघेल की प्रबंध कार्यकारिणी का पंचवर्षीय चुनाव रविवार 31 अगस्त को शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी दीनानाथ सिंह तथा पर्यवेक्षक आर.एन. भारती (सह जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया) की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह को प्रबंधक तथा प्रद्युम्न शाही को अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त मुन्ना कुमार प्रसाद उपाध्यक्ष, शिव प्रसाद उप प्रबंधक निर्वाचित हुए। वहीं डॉ. पवन कुमार राय, राणा प्रताप सिंह, साहब यादव, प्रवीण शाही, बाबूलाल यादव, रविंद्र गुप्ता, धर्म प्रकाश सिंह तथा लालबाबू राय को प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य घोषित किया गया। चुनाव के पूर्व कॉलेज के सभागार में आयोजित बैठक में समिति की ओर से गत वर्ष की प्रगति आख्या, आय-व्यय रिपोर्ट एवं अन्य अभिलेख प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों का औपचारिक ऐलान किया गया।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत शुभचिंतकों द्वारा फूल-मालाओं और बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक बने राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके सहयोग से संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित प्रबंधक को बधाई देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी एवं एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि “राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह विकास पुरुष हैं। उनमें दूरदर्शिता, उत्कृष्ट संचार कौशल, टीम निर्माण की क्षमता और कर्मचारियों को प्रेरित करने की अद्वितीय योग्यता है। उनके नेतृत्व में संस्थान अपने लक्ष्यों को नये आयाम देगा।” संस्था के संरक्षक कामेश्वर सिंह ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सृजनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शुभकामना देने वालों में मालवीय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र गौड़, प्रधानाचार्य छत्रसाल सिंह, मानवीर सिंह, धनवंत सिंह, अनिल लाल श्रीवास्तव, लाल बाबू राय, रामेश्वर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, उत्कर्ष नारायण राय, कृष्ण कुमार शाही, विपुल कुमार तिवारी, कोमल पटेल, प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. श्रीनिवास मिश्र, मुस्ताक अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

rkpnewskaran

Recent Posts

“डिजिटल ऑक्सीजन से सजी भारत की छलांग – विक्रम चिप सेमीकंडक्टर युग की शुरुआत”

गोंदिया-वैश्विक स्तरपर भारत ने 2 सितंबर 2025 को सेमीकंडक्टर इंडिया कॉन्फ्रेंस का ऐतिहासिक उद्घाटन करके…

1 hour ago

आज का विशेष राशिफल

“आर्थिक उन्नति और तरक्की का दिन, पर धैर्य से बढ़ेगी सफलता” आज कई राशियों के…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कर्मियों को बड़ा तोहफा, बनेगा नया निगम – वेतन व सुविधाएं बढ़ीं

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…

11 hours ago

आम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला छात्रा का शव, हत्या की आशंका

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14…

11 hours ago

एडीजे ने किया राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…

11 hours ago

देवरिया में रोजगार मेला आज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…

12 hours ago