किन्नर जगद्गुरु हेमांगी सखी के नेतृत्व में पाकिस्तानी किन्नरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया

मुंबई में सनातनी किन्नरों ने पाकिस्तानी झंडा फाड़कर मुर्दाबाद के नारे लगाए

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों के बीच नफरत और गुस्से की भावना निरन्तर बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर किन्नर जगद्गुरु हेमांगी सखी के नेतृत्व में सनातनी हिंदू किन्नरों ने पाकिस्तानी किन्नरों द्वारा दिए गए अपमानजनक वक्तव्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी झंडे को फाड़कर पहलगाम हमले की निंदा की । मुंबई के आजाद मैदान के समीप मुंबई मराठी पत्रकार संघ में वैष्णव किन्नर अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हेमांगी सखी ने पत्रकार परिषद में पाकिस्तानी किन्नरों द्वारा किए गए अपशब्द के लिए पाकिस्तान की निंदा की। हम हिंदू और मुसलमान में भेदभाव नहीं करते लेकिन पाकिस्तान के किन्नरों ने हमें ऐसा करने पर मजबूर किया। जगद्गुरु हेमांगी सखी ने कहा कि हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान हमेशा शरारत करता रहता है और हाल ही में उसने कश्मीर के पहलगाम में धार्मिक आतंकवाद का परिचय दिया है। हम पर्यटकों से उनके धर्म के बारे में पूछने पर हिंदू लोगों की गोली मारकर हत्या करने की घटना की निंदा करते हैं। पाकिस्तानी किन्नरों की हरकतें निंदनीय हैं। हम पाकिस्तानी किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने और अपमानजनक बयान देने की घटनाओं तथा सात रंगों वाली होली की मालाओं को फाड़ने और रौंदने की घटना की निंदा करते हैं। यह कहते हुए जगद्गुरु हेमांगी सखी ने नारेबाजी शुरू कर दी और सनातनी हिंदू किन्नरों ने पाकिस्तान का झंडा फाड़कर पैरों तले रौंद दिया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानी किन्नर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जगद्गुरु हेमांगी सखी ने आगे कहा कि हिंदू किन्नरों के धर्मांतरण का मुद्दा हाल ही में सामने आया है। मध्य प्रदेश में मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों का जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हिंदू किन्नरों को एचआईवी इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। वैष्णव किन्नर अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हेमांगी सखी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और जिस तरह मुस्लिम किन्नरों के सात घराने हैं, उसी तरह एक सनातनी किन्नर घराना बनाया जाना चाहिए। जगद्गुरु हेमांगी सखी ने इस अवसर पर घोषणा की कि सनातनी हिंदू किन्नरों को जागृत और एकजुट करने के लिए आजाद मैदान से एक पाई रैली शुरू की जाएगी और यह रैली सनातनी हिंदू किन्नरों को जोड़ने के लिए पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगद्गुरु हेमांगी सखी ,आराधना सखी, संचिता सखी सहित अन्य शिष्याएं मौजूद थी।

Karan Pandey

Recent Posts

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, ‘सुशासन बनाम रोजगार’ की जंग हुई तेज — जानें 10 बड़ी अपडेट्स

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार…

26 minutes ago

इतिहास के आईने में 7 नवंबर – बदलाव, बलिदान और बौद्धिकता का प्रतीक दिवस

महत्वपूर्ण कार्य,जन्म से निधन तक 7 नवंबर का दिन मानव सभ्यता के इतिहास में अनेक…

27 minutes ago

मौसम अपडेट: सुबह हल्की ठंड और धुंध, दोपहर में निकलेगी चटख धूप

लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में हल्का बदलाव…

33 minutes ago

एक अद्भुत रहस्य जो सृष्टि की शुरुआत से जुड़ा है

सनातन संस्कृति में भगवान शिव केवल देव नहीं, बल्कि सृष्टि, स्थिति और संहार के मूल…

59 minutes ago

🔱 “आज का शुभ दिन: यात्रा, दान और आराधना से कैसे बनेंगे बिगड़े काम”

🌞07 नवम्बर 2025: सुख, सिद्धि और सौभाग्य का अद्भुत संगम — आज का शुभ पंचांग…

9 hours ago