गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) सेंटर के कोऑर्डिनेटर के रूप में प्रो. अजय कुमार शुक्ला की नियुक्ति हुई है। उन्होंने निवर्तमान कोऑर्डिनेटर प्रो. विनोद सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रो. अजय शुक्ला को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में सेंटर की प्रगति की शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि प्रो. अजय शुक्ला वर्तमान में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष हैं और पूर्व में विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। अपने नवोन्मेषी कार्यों और नेतृत्व क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले प्रो. शुक्ला ने अंग्रेजी विभाग में कई उल्लेखनीय बदलाव और नवाचार किए हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयोजित बैठक में प्रो. अजय शुक्ला ने कहा कि इग्नू सेंटर पर नए कोर्सेज के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाने और नामांकन में वृद्धि के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए प्रभावी काउंसलिंग पर विशेष जोर देने की बात कही और इसे क्षेत्र के एक प्रमुख सेंटर के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रो. शरद मिश्रा, डॉ. मनीष पाण्डेय, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, प्रो. सतीश पाण्डेय, प्रो. एसएनएम त्रिपाठी, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. जितेंद्र कुमार, अविनाश, नीतेश समेत अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश मऊ सुनील…
सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर उठे गंभीर सवाल मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल-वार्ड मनपा कार्यालय…
बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारियों का किया गया दायित्व परिवर्तन देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व…
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक श्रीदत्तगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरौला नगवा में उतरौला-गोण्डा मुख्य…
त्योहार को सकुशल संपन्न कराना अभी पहली प्राथमिकता-तिवारीपुर थाना प्रभारी गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एसएससी…
फोटो सौजन्य से ANI तिआनजिन/नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चीन के तिआनजिन शहर में आयोजित…