लोग बोले – पानी सर से ऊपर जा रहा है, अब बंगलादेश में मर रहे हिन्दुओ को सुरक्षित करने के लिए कुछ करना चाहिए
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)
बांग्लादेश में खुलेआम हिंदुओं के नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों ने बताया कि, कहां गए एकता और भाईचारे की दुहाई देने वाले आज सभी चुप हैं। देश के नेताओं के मुंह में लकवा मार गया हैं। हम सभी भारतीय प्रधानमंत्री से हाथ जोड़ कर बिनती करते हैं कि बंगलादेश से सभी हिन्दुओं को वापस लाये। इस बेरहमी पर कोई भी विरोधी पार्टी एक जुबान नहीं बोल रहा हैं। यही इनकी असलियत है, बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं और यहा सभी चुप हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी हमें सिर्फ आपसे उम्मीद है बांग्लादेश में मर रहे हिंदुओं को बचा लीजिए वह खुलेआम हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। और भारत में एकता की बात करने वाले बंगलादेश में हिंदुओं के मरने का इंतजार कर रहे हैं कोई कुछ नहीं बोल रहा है। देश हमारा है हिंदुओं को मरने मत दीजिए उन्हें बचा लीजिए, नहीं तो बांग्लादेश के कट्टरपंथी, हिंदुओं को फांसी लगाकर चौराहे पर जलाकर और महिलाओं एवं बच्चियों से सामूहिक बलात्कार करके मार देंगे। प्रधानमंत्री आपसे हमारी विनम्र निवेदन है कि अपने हिंदुओं को मारने से बचा लीजिए। देश के नेताओं के मुंह में आज लकवा मार गया है, इसलिए आपसे ही उम्मीद है। बांग्लादेश में मर रहे हिंदुओं को बचा लीजिए।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी बांग्लादेश से मर रहे हिंदुओं को ले आऐ हमारी प्रार्थना हैं कि उनको भारत में सरन दे उनके जान और सम्मान की रक्षा केवल आप ही कर सकते हैं। 120 करोड़ हिन्दू आपसे प्रार्थना करहे कि उनकी चीखों चीत्कारों में केवल आप ही से अपेक्षा है,आप पर ही भरोसा है, उनकी जिंदगी को नर्क होने से बचे लीजिए। बांग्लादेश से सभी हिंदुओं को भारत में बसाया जाए क्योंकि कट्टरपंथी वहां उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। अत्याचार सहते अपने हिंदू भाइयों के लिए सभी हिंदुओं को न्याय की आवाज उठानी चाहिए। मोदी, योगी अब बहुत हो गया अब बांग्लादेश से हिंदुओं को बुला लीजिए। अब सब्र की सीमा समाप्त हो चुकी है। बांग्लादेश का उपचार करने का सही समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि हिन्दुओ को सेव करने की कार्यवाही करना चाहिए क्योंकि कि आप सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के वोटों से प्रधानमंत्री हैं। पानी सर से ऊपर जा रहा है, अब बंगलादेश में मर रहे हिन्दुओ को सुरक्षित करने के लिए कुछ करना चाहिए। नजर आ रही यह घटनाएं बिल्कुल बहुत दुखद है, यह जो भीड़ थी वो पहले भी ऐसा हो चुका है। अब यह सोचने वाली बात हैं कि बंगलादेश की पुलिस और सेना क्या कर रही हैं? क्या यह भी इस खेल में शामिल हैं। ऐसे हालत में हिन्दुओं को सेव करने के लिए भारत सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
ऐसी भयावह घटनाओं को देशवाशीओ को बहुत रोना आता है अपने आप पर – बस इतना कहना चाहते कि सभी हिंदू भाई बहनों से वो जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकता स्थापित करें और सरकार पर दबाव बनाएं कि ये देश हिंदू के लिए सुरक्षित हो जाए।
देवरिया में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल,…
देवरिया में खुलेआम पिस्टल लेकर घूमना: क्या पुलिस का खौफ खत्म हो गया है? देवरिया…
सोमनाथ मिश्रा की कलम से (राष्ट्र की परम्परा)। कानून सख़्त हैं, योजनाएं मौजूद हैं—फिर भी…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)ठण्ड और कोहरे के मौसम में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21…
नए साल की शुरुआत अगर शुभ कार्यों और पूजा-पाठ से की जाए तो पूरे वर्ष…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अगर आप नया iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे…