प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आयेंगे गयाजी, दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मिल सकती हैं कई सौगातें

गांधी मैदान, बेलागंज या बोधगया में हो सकती है भव्य रैली, कार्यक्रम स्थल को लेकर मंथन जारी

गया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। इस बार 22 अगस्त को उनका आगमन पावन नगरी गयाजी में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो चुकी है और तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

गयाजी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, आईजी, डीएम और एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, जनसभा स्थल और लॉजिस्टिक से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम स्थल पर मंथन जारी हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अब तक तय नहीं हुई है। लेकिन संभावित कार्यक्रम स्थलों के रूप में गांधी मैदान (गया शहर), बेलागंज और बोधगया के नामों पर विचार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन स्थलों का स्थल निरीक्षण किया जा रहा है और कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भव्य रैली आयोजित की जा सकती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है।

बिहार को मिल सकती हैं कई सौगातें हर दौरे की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसमें सड़क, रेलवे, जल-जीवन मिशन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं। साथ ही गया और बोधगया क्षेत्र के पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी बल मिल सकता है।

धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से अहम दौरा गयाजी न केवल धार्मिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। बोधगया को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थल होने के कारण प्रधानमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक, धार्मिक और विकासात्मक एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है। विशेषकर लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पीएम मोदी का पहला बड़ा दौरा है, जिससे राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी और राज्य पुलिस के बीच समन्वय बैठकों का दौर जारी है। ड्रोन से निगरानी, बम स्क्वायड की तैनाती और ट्रैफिक डायवर्जन जैसे तमाम इंतजामों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। साथ ही जनसभा स्थल के पास की होटल, गेस्ट हाउस और लॉजिंग की भी जांच की जा रही है।

Editor CP pandey

Recent Posts

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित…

1 hour ago

बरगदवा छावनी को सड़क की सौगात, दो विभागों की स्वीकृति से विकास की रफ्तार तेज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…

1 hour ago

वीर बाल दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग और दिखाई प्रतिभा

जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…

1 hour ago

जिलाधिकारी ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का किया निरीक्षण

नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…

1 hour ago

कांग्रेस को है युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता -गोविन्द मिश्र

पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…

1 hour ago

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…

1 hour ago