संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2026 के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में कबीर मगहर महोत्सव-2026 के सफल आयोजन से जुड़े सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। महोत्सव के शुभारंभ, अवधि, कार्यक्रमों की रूपरेखा, संचालन व्यवस्था, व्यय एवं धन की उपलब्धता सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने आयोजन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए समिति सदस्यों को सुझाव दिए और आवश्यकतानुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उप समितियों का गठन कर कार्यक्रमानुसार आयोजकों एवं सदस्यों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएं, जिससे सभी कार्य सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों। उन्होंने महोत्सव के सफल, व्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन पर बल देते हुए कहा कि संत कबीर दास की पवित्र धरती पर आयोजित यह महोत्सव जनसामान्य तक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन का संदेश पहुंचाए और लोगों को कबीर दास के विचारों से प्रेरणा मिले।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, महोत्सव समिति सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र शुक्ला, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आगरा। (राष्ट्र की परम्परा)राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स…
गौशालाओ में ठंड से बचाव की व्यवस्था करें सुनिश्चित,शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक संतुलन एवं भारतीय ऋतु परंपराओं के संरक्षण के उद्देश्य…
सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)उच्च प्राथमिक विद्यालय (यूपीएस) मझवालिया नं. 4 में अध्यापक–अभिभावक (पीटीएम) बैठक का सफल…
मऊ( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना स्थित कस्तूरबा गांधी…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में किसानों एवं उपभोक्ताओं के बीच मोटे अनाज (मिलेट्स) के प्रति जागरूकता…