महराजगंज–ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर खतरा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की महराजगंज–ठूठीबारी मुख्य मार्ग आज अपनी बदहाल स्थिति के कारण मौत का जाल साबित हो रही है। जगह-जगह पड़े गहरे गड्ढे अब तक कई लोगों को घायल कर चुके हैं। खासतौर पर मिठौरा ब्लॉक के पास सुनील कुमार के मकान के पूरब स्थित नाले के पास और पश्चिम दिशा का हिस्सा हादसे का गढ़ बन चुका है। यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बीते कुछ महीनों में इन गड्ढों में गिरकर कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई राहगीरों ने हाथ–पांव तुड़वा लिए, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और विभाग ने अब तक सुध लेने की जहमत तक नहीं उठाई। आमजन हर दिन भय और जोखिम के साए में सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर घोड़े बेचकर सो रहे हैं। यह मार्ग जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, बावजूद इसके यहां न तो चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेडिंग और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वाहन चालक हर दिन अपनी और सवारियों की जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि जिस सड़क को विकास की धुरी माना जाता है, उसकी ऐसी दुर्दशा पर जनप्रतिनिधि भी मौन साधे बैठे हैं। चुनावी दौर में विकास का वादा करने वाले नेता सड़क की इस खतरनाक स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। लोगों का सवाल है कि आखिर आमजन की जान से खिलवाड़ पर नेताओं की चुप्पी क्यों?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गड्ढों को भरकर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने प्रशासन से साफ कहा है कि किसी भी संभावित अनहोनी या जनहानि की सीधी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।
🕯️ 15 अक्टूबर: उन महान आत्माओं की याद, जिन्होंने दुनिया पर छोड़ी अमिट छाप 15…
खुल कर हँसना, आत्म- सुकून दे,मन में मन हँसना दिल को सुकून दे,प्रेम सदा हँसता…
राष्ट्र की परम्परा धर्म-संवाद विशेषांक🌿 बुधवार विशेष : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह…
(गुरु, भक्त और ईश्वर के अद्वैत स्वरूप की अनूठी कथा) एक युगद्रष्टा संत का ईश्वरीय…
👑 15 अक्टूबर: इतिहास में जन्में महान व्यक्तित्व और उनके योगदान 15 अक्टूबर का दिन…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स (Personality…