पुलिस ने प्रोफेसर के घर हुई लाखों की चोरी का किया खुलासा

दो शातिर चोर गिरफ्तार, 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और दो लाख नगदी बरामद

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)
कैंट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डीएवी डिग्री कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सरोज श्रीवास्तव के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों — मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक और हसन खान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, डिजिटल कैमरा और ₹1,98,472 नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने गुरुवार को पुलिस लाइन वाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया। यह मामला मु0अ0सं0 609/2025 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 112 बीएनएस थाना कैंट, जनपद गोरखपुर से संबंधित है।
रिटायर प्रोफेसर डॉ. सरोज श्रीवास्तव, जो डीएवी डिग्री कॉलेज में प्राचार्या रह चुकी हैं, अपने बेटे के पास बेंगलुरु गई थीं। इस दौरान उनके मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
सूचना पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बंद पड़े घरों की रेकी करते थे। घटना के दिन उन्होंने मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गैस कटर मशीन से आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद वे अपने ठिकाने पर जाकर माल को छिपा दिए थे।
मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक, पुत्र सुनील गौड़, निवासी भभवली चौराहा थाना मदनपुर, देवरिया (वर्तमान पता: भरवलिया बुजुर्ग, थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर)।
इसके खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
हसन खान, पुत्र स्व. शाजिद खान, निवासी चौरा भाना, थाना चौरीचौरा, जनपद गोरखपुर।
पूर्व में बकरी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है।
कैंट पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से सोने के आभूषण: 10 मंगलसूत्र, झुमके, बाली, कड़े, सिक्के व अन्य गहने,चांदी के बर्तन, मूर्तियाँ, कटोरी, तश्तरी, सिक्के,
एक Cosina डिजिटल कैमरा, एक Sony वीडियो कैमरा,
1,98,472 नगद,चोरी के दस्तावेज (पैन कार्ड, आधार कार्ड, लेडीज पर्स आदि) बरामद किए तीस लाख के जेवरात बरामद किए।
गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर कैंट संजय सिंह, चौकी प्रभारी पैडलेगंज आशीष दुबे और उनकी पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
प्रेस वार्ता के दौरान सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
कैंट पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त और आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

rkpnews@desk

Recent Posts

एक अद्भुत रहस्य जो सृष्टि की शुरुआत से जुड़ा है

सनातन संस्कृति में भगवान शिव केवल देव नहीं, बल्कि सृष्टि, स्थिति और संहार के मूल…

22 minutes ago

🔱 “आज का शुभ दिन: यात्रा, दान और आराधना से कैसे बनेंगे बिगड़े काम”

🌞07 नवम्बर 2025: सुख, सिद्धि और सौभाग्य का अद्भुत संगम — आज का शुभ पंचांग…

9 hours ago

जिलाधिकारी ने ददरी मेला का किया निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और सुरक्षा के निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ऐतिहासिक ददरी मेला स्थल का…

11 hours ago

भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सीनियर पुरुष-महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन आज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में…

11 hours ago