चार गोवंश व पिकअप वाहन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार गोवंशों की तस्करी करते हुए तीन पशु-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना लार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2026 को संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम रावतपार रघेन के पास एक महिंद्रा पिकअप वाहन (संख्या UP 52 AT 0767) को रोका गया।जांच के दौरान वाहन में गोवंशों को क्रूरतापूर्वक बांधकर बिहार/बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार गोवंशों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फैयाज नट पुत्र मालधन नट निवासी जमुआ थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, जशुराम पुत्र चन्द्रमा राम तथा श्याम बहादुर यादव पुत्र पारस यादव निवासीगण पचलखी थाना नौतन जिला सीवान (बिहार) के रूप में हुई है।पुलिस ने बरामद गोवंश व पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लार पर मु0अ0सं0 03/2026 अंतर्गत धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)खेजूरी क्षेत्र के करम्मर स्थित श्री भगवती बाल भारती विद्या निकेतन विद्यालय परिसर…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।ग्रामीण भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को…
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम…
“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…
पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…