कोपागंज मऊ(राष्ट्र की परम्परा) कोपागंज के सहरोज पुल के पास ई रिक्शा में तीन युवक बैठकर गांजा के साथ कही बेचने जा रहे थे।इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुल के पास घेराबंदी कर टेम्पू को रुकवाया।जब तलाशी ली गयी तो एक बोरी में गांजा था पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने लायी और संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा सीओ घोसी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को सघन तलाशी अभियान चालू किया था।इसी बीच सूचना मिली कि सहरोज पुल के साथ एक लाल रंग के ई रिक्शा पर तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बोरे में कुछ सामान लेकर कही जा रहे हैं।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं स्वाट प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने हमराहियों संग पूल के पास पहुंच ई रिक्शा को रुकवाया तो उसमें बैठे तीनो युवक भागने की कोशिस किये लेकिन सभी को पकड़ लिया गया।जब बोरी खोला गया तो उसमें 20.700 किलो गांजा भरा हुआ था।पुलिस तीन युवकों को पकड़ कर थाने लायी।जिसमे एक अनिल यादव पुत्र बलिराम यादव जो कोपकोहना का था।दूसरा युवक शिवम गुप्ता उर्फ ईश गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता,ग्राम करनी थाना उभांव बलिया का तीसरा हरीश राय उर्फ गोल्डन राय पुत्र रामकृपाल राय निवासी भदसा मानोपुर कोपागंज का रहने वाला है।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ के प्रांगण में गुरुवार…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…
खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को…
युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…