पश्चिम बंगाल में घुसपैठ, SIR और विकास पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) का विरोध केवल इसलिए कर रही है ताकि घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा सके। नदिया जिले के ताहेरपुर में फोन के माध्यम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठियों को टीएमसी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था और आम नागरिकों के अधिकारों को नुकसान पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति हावी हो चुकी है। उन्होंने टीएमसी शासन को “महाजंगल राज” करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि हालिया बिहार चुनाव परिणामों ने बंगाल में भाजपा के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं और जनता अब बदलाव चाहती है।

ये भी पढ़ें – मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस की सख्ती, अपराधियों पर बढ़ा शिकंजा

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों का हनन मत कीजिए और उनके सपनों को तोड़ने का पाप मत कीजिए।” उन्होंने राज्य की जनता से हाथ जोड़कर भाजपा को एक मौका देने की अपील की और कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना चाहती है।

ये भी पढ़ें – WHO Global Summit: पीएम मोदी ने योग और आयुष को बताया वैश्विक स्वास्थ्य का आधार

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया जिले के राणाघाट में करीब 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एनएच-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली–कृष्णानगर खंड को चार लेन में विकसित करना और 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात–बरजागुली खंड के चार लेन निर्माण की परियोजना शामिल है।

ये भी पढ़ें – Bangladesh में हिंसा के बीच भारत का कड़ा एक्शन, 35 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क और मजबूत होगा तथा यात्रा समय लगभग दो घंटे तक कम हो जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Editor CP pandey

Recent Posts

23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस, 23-24 दिसंबर को बटेश्वर धाम में भव्य मिलेट्स महोत्सव का आयोजन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में किसानों के सम्मान और पोषण युक्त अनाज के…

1 minute ago

मनरेगा की रीढ़ भूखी: अगस्त से मानदेय बकाया, ग्राम रोजगार सेवकों ने आंदोलन का बजाया बिगुल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को धरातल पर लागू करने वाले…

8 minutes ago

भारत-अफगानिस्तान संबंधों में स्वास्थ्य सहयोग बना नई कड़ी

अफगान स्वास्थ्य मंत्री का भारत दौरा: मानवीय सहयोग के जरिए नई कूटनीतिक इबारत काबुल/नई दिल्ली…

38 minutes ago

संगीत, फैशन और क्रिसमस कार्निवाल से सजेगा धनबाद क्लब का उत्सव माह

धनबाद क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन: संगीत, ग्लैमर और मनोरंजन का जादुई वैभव धनबाद (राष्ट्र…

55 minutes ago

मौसम ने रोका पीएम मोदी का ताहिरपुर दौरा, फोन पर दिया सियासी संदेश

कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र…

1 hour ago

भटनी से चले गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी: रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सौंपा गया मांग–पत्र

भटनी/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और…

2 hours ago